शिनजियांग का इलाका मुस्लिम बहुल है और ये लोग तुर्की भाषी उइगर समुदाय के हैं। ऐसी खबरें अक्सर आती रहती हैं कि चीन सरकार इस समुदाय के साथ भेदभाव बरत रही है। अब खबर है कि उइगर समुदाय के लोगों पर बहुत नजदीकी से निगाह रखने के लिए भावनात्मक हथकंडे तक अपनाने में नहीं हिचक रही है। यहां रह रही हलमुरात इदरीस के पास एक फोटोग्राफ है, जिसमें उसकी 39 साल की बहन के साथ एक उम्रदराज महिला भी खड़ी है, जिसे वो नहीं जानती कि वह कौन है। इस फोटोग्राफ में उसकी बहन ने नीचे की तरफ लिखा है, देखिए, मुझे एक चीनी हान मां मिल गई है। हान चीन का एक समुदाय है।
इदरीस फोटोग्राफ में दिख रही महिला पर शक जाहिर करती हुई कहतीं हैं कि यह बूढ़ी महिला कोई और नहीं बल्कि एक जासूस है, जिसे चीन सरकार ने भेजा है ताकि वह उसके परिवार में घुसकर जानकारियां हासिल कर सके। उसके जैसे कई और लोग चीनी सरकार ने इस समदुाय में भेज दिए हैं। इसकी पुष्टि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक समाचारपत्र से भी होती है। अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर के अंत तक 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को अल्पसंख्यकों के शयनकक्षों, खाना खाने की जगहों और मुस्लिम पूजास्थलों में भेज दिया दिया गया है। शादी, शवयात्रा और अन्य निजी समझे जाने वाले मौकों पर भी ये चीनी जासूस मुस्तैद रहते हैं।
शिनजियांग को लेकर चीन की सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है। यहां सड़कों के नाकों पर संगीनधारी तैनात हैं और उनके पास चेहरे की पहचान करने में सक्षम सीसीटीवी उपकरण हैं। उइगर समुदाय के लोगों का कहना है कि उन्हें अब अपने घरों के भीतर भी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की तेज निगाहों के सामने ही रहना होगा।
यह भी पढ़ें फोर्ब्स की सूची में शामिल हुआ 7 साल का रेयान, यूट्यूब चैनल से एक साल में कमाए 155 करोड़
गर्भपात तक करा देता है चीनी प्रशासन
गुलनाज का कहना है कि चीन में एक बच्चे का नियम खत्म हो चुका है। इसके बावजूद चीनी प्रशासन उइगर समाज की किसी भी महिला का जब-तब गर्भपात करा देता है। गर्भपात के दौरान ही गुलनाज की एक पड़ोसन की जान भी चली गई थी। इसके बाद परिवार यूएई चला गया मगर चीन ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। आखिरकार अब ये परिवार लंदन में रह रहा है। उइगर समाज के लोगों को आर्थिक मोर्चे पर कमजोर करने के लिए चीन चीनी भाषा न आने पर इस समाज के लोगों को नौकरी देने से मना कर रहा है। महिला ने उइगर मुसलमानों के घर के बाहर लग रहे क्यूआर कोड सिस्टम का भी जिक्र किया है। गुलनाज का कहना है कि वह ये लेख इसलिए लिख पा रही है क्योंकि फिलहाल उनका परिवार लंदन में है।
उइगर महिला ने खोली चीन की कलई
पिछले दिनों उइगर समुदाय की एक महिला ने चीन की दमनकारी कार्रवाई की कलई खोली थी। उइगर समाज की महिला ने खुलकर बताया कि चीन में उसके समाज के लोगों के साथ किस तरह अत्याचार किया जाता है। उइगर समाज की महिला गुलनाज ने इंडिपेंडेंट में एक लिखे एक लेख में कहा कि चीन उइगर समाज के लोगों से नफरत करता है। चीन की सरकार चाहती है कि उइगर उन्हीं के धर्म और संस्कृति को अपना लें। वे इस्लाम से पूरी तरह नफरत करते हैं। उइगर समुदाय के लोगों के अपनी सभ्यता-संस्कृति छोडऩे के लिए तैयार न होने पर उनके साथ अत्याचार किया जाता है।