नई खतरनाक बीमारी: बच्चे तेजी से हो रहे इसका शिकार, कई की हुई मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना से जुड़ी एक और बीमारी से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चे कोरोना से जुड़े रेयर इन्फ्लैमेटरी बीमारी के शिकार हो गए थे।

Update:2020-05-10 13:33 IST

नई दिल्ली। दुनियाभर में कहर बरसा रहे कोरोना अब और खतरनाक होता जा रहा है। अमेरिका में तो मौतों का आकंड़ा थमने का नाम ही नही ले रहा है। वहीं इन सबके चलते एक नई बीमारी सामने आई है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एक घातक सिंड्रोम का शिकार होते जा रहे हैं और उनकी मौते हो रही है। इसी सिंड्रोम अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 3 बच्चें इसका शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें....अभी-अभी पुलिसवालों में जमकर चले लात-घूंसे, बैरियर को उखाड़ फेंका, कई चोटिल

रेयर इन्फ्लैमेटरी बीमारी

पता चला है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना से जुड़ी एक और बीमारी से 3 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चे कोरोना से जुड़े रेयर इन्फ्लैमेटरी बीमारी के शिकार हो गए थे। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कहा कि बच्चों में कावासाकी बीमारी के जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कहा कि इस दुर्लभ सिंड्रोम के नए लक्षणों ने महामारी के कारण बच्चों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अब तक माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के कारण होने वाली सांस की बीमारी से लड़ने में बच्चे काफी हद तक सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें....KGMU को मिली बड़ी कामयाबी, अब ऐसे होगी कोरोना मरीजों की पहचान

बच्चों में इस सिंड्रोम के लक्षण

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने 73 ऐसे मामले देखे हैं, जहां कोरोना संक्रमित बच्चों में इस सिंड्रोम के लक्षण देखे गए हैं।

 

साथ ही बीते शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में तीन बच्चों की मौत इससे हो चुकी है। गुरूवार को ही एक पांच साल के बच्चे कि मौत हुई। इससे पहले सात साल के एक बच्चे की मौत हुई है। हालांकि उन्होंने बच्चों के नाम और अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

वहीं इससे पहले यूरोप में इसी तरह बच्चों की मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। लगभग 12 ब्रिटिश बच्चे भी इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं। इनके शरीर में चारों तरफ लाल रंग के उभरते हुए चकत्ते निकल आए हैं। डॉक्टर भी इसलिए परेशान हैं कि कहीं इस बीमारी का कोरोना वायरस से तो कुछ लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें....माँ को समर्पित

5 साल से कम उम्र के बच्चों

साथ ही कुछ डॉक्टरों का मानना है कि यह कावासाकी बीमारी की तरह है या वही है। कावासाकी बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों को होती है। इसे म्यूकोक्यूटेनियस लिंफ नोड सिंड्रोम भी कहते हैं।

लक्षण की बात करें तो इस बीमारी में बच्चों को लगातार बुखार रहता है। आंखें लाल हो जाती हैं। गले और जबड़े के आसपास सूजन, दिल की मांसपेशियां ठीक से काम नहीं करतीं, फंटे हुए होंठ, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते या सूखे के निशान, जोड़ों में दर्द, हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन और डायरिया हो जाती है।

ये भी पढ़ें....गोरखपुर में गायब हो गए शराब पीने वाले, जानें क्या है वजह

स्पेन, इटली, स्विट्जरलैंड और अमेरिका

यूरोप के नेशनल हेल्थ मिशन ने कहा है कि जिस बच्चे में ऐसे लक्षण दिखाई दें, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाएं। जांच कराएं और इलाज कराएं।

बीते कुछ दिनों पहले इसकी पहली रिपोर्ट यूके से आई थी, जहां 12 मामले हैं। फिर इसके बाद फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिविर वेरान ने बताया कि उनके देश में भी 15 बच्चे ऐसी ही बीमारी से जूझ रहे हैं। और तो और यही नहीं स्पेन, इटली, स्विट्जरलैंड और अमेरिका से भी ऐसे मामले आ गए हैं।

ये भी पढ़ें....1378 प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को बसों से गंतव्य स्थान के लिए किया गया रवाना

Tags:    

Similar News