नए कोरोना से हिला देश: सरकारों की हालत खराब, फ्लाइटें बंद करने की उठी मांग
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। इसमें केजरीवाल ने लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की आ रही वैक्सीन ने एक तरफ जहां लोेगों की उम्मीदों का जगा दिया है, तो दूसरी तरफ अब कोरोना के एक नए रूप ने चिंता को पहले से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। इन दिनों ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है। जोकि काफी खतरनाक बताया जा रहा है। इसके बाद यूरोप के कई देशों ने यूनाइटेड किंगडम (UK) जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब भारत में भी कुछ इसी तरह की मांगें उठने लगी है। जिसके चलते सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट किया है।
ये भी पढ़ें... ब्रिटेन में नए कोरोना से तबाही: कई देशों ने रद्द की उड़ानें, भारत ने बुलाई आपात बैठक
कोरोना के नए स्ट्रेन
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। इसमें केजरीवाल ने लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए।
�
साथ ही इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना की नई स्ट्रेन की खबर चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए और UK, अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट तुरंत बैन करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस के डर से कई यूरोपीय संघ के देशों ने ब्रिटेन की उड़ानों को रोक
वायरस के नए स्ट्रेन का मामला
आगे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि भारत को अन्य देशों के साथ भी किसी तरह की मूवमेंट पर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही अगर वायरस के नए स्ट्रेन का कोई मामला आता है, तो मेडिकल एक्सपर्ट को तैयार रहना चाहिए।
ऐसे में ब्रिटेन में सामने अब आए कोरोना के इस नए रूप को लेकर भारत में मंथन जबरदस्त तरीके से शुरू हो गया है। जिसके चलते सोमवार को निर्माण भवन में ज्वाइंट मॉनिटिरिंग ग्रुप की बैठक हो रही है, जो इस नए स्ट्रेन पर चर्चा करेगी और तैयारियों का जायजा लेंगें।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी से ही इसको लेकर पैनिक नहीं फैलाना चाहिए। हमारे वैज्ञानिक इसपर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन पैनिक फैलाने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें...कोरोना से बचाएगा WhatsApp का ये खास फीचर! जानिए कैसे करता है काम