तानाशाह की मौतः किम जोंग पर आई बड़ी खबर, एक्सपर्ट का ये बड़ा दावा
किम जोंग उन के कोमा में चले जाने की खबरों के बाद अब दावा किया गया है कि तानाशाह की मौत हो चुकी है। किम जोंग उन ने 2011 में उत्तर कोरिया की कमान संभाली थी मगर पिछले कई महीनों से वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं।
अंशुमान तिवारी
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को काफी रहस्यमय माना जाता रहा है और उनसे जुड़ी खबरें पूरी दुनिया के मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती हैं। अब उनके बारे में एक बड़ी खबर आई है। किम जोंग उन के कोमा में चले जाने की खबरों के बाद अब दावा किया गया है कि तानाशाह की मौत हो चुकी है। किम जोंग उन ने 2011 में उत्तर कोरिया की कमान संभाली थी मगर पिछले कई महीनों से वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं। इसलिए उनके बारे में एक बार फिर अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि उनके साथ कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है।
कैली ने किया किम की मौत का दावा
उत्तर कोरिया की अक्सर यात्रा करने वाले बड़े पत्रकार रॉय कैली ने किम जोंग उन के बारे में बड़ा दावा किया है। कैली ने दावा किया है कि किम जोंग उन की मौत हो चुकी है। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके बारे में उत्तर कोरिया में काफी गोपनीयता बरती जा रही है। हालत यह है कि उत्तर कोरिया में रहने वाले लोग भी किम के बारे में वास्तविकता नहीं जानते हैं। कैली ने कहा कि उत्तर कोरिया में किम की बहन को डिप्टी कमांड बना दिया गया है और वहां की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि देश में कुछ बड़ा चल रहा है।
पहले आई थी कोमा में होने की खबर
कैली के इस बयान से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि किम जोंग उन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वे कोमा में है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग मिन के मुताबिक किम की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है और वे कोमा में है।
ये भी पढ़ेंः यात्रियों को झटका: मंहगा हुआ ट्रेन का सफर, स्टेशन पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
मिन ने इस बाबत एक पोस्ट भी किया है। उनका कहना है कि किम के कोमा में होने की वजह से ही उनकी बहन किम यो जोंग को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी भी अब किम यो जोंग को ही सौंप दी गई है।
सामान्य स्थिति में ऐसा नहीं होता
उनका कहना कि कोई भी उत्तर कोरियाई नेता सामान्य स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति को अपने अधिकार नहीं सौंप सकता। ऐसा तभी हो सकता है जब कि वह बहुत बीमार हो या तख्तापलट के माध्यम से हटा दिया गया हो। उन्होंने कहा कि किम जोंग तो वैसे भी खुद को लेकर काफी सतर्क रहा करते हैं और उनके अपनी बहन को जिम्मेदारियां सौंपे जाने से साफ है कि वह सत्ता संभालने की स्थिति में नहीं हैं। वह गंभीर रूप से बीमार होने के बाद कोमा की स्थिति में पहुंच गए हैं।
काफी रहस्यमय है किम का जीवन
वैसे किम जोंग उन का जीवन काफी रहस्यमय रहा है। उनके बारे में पहले भी तरह-तरह की अटकलें लगती रही हैं। कुछ महीने पहले भी उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गरम हुआ था मगर इसके बाद उन्हें एक कार्यक्रम में देखा गया था।
ये भी पढ़ेंः आज से शुरू बारिश: 28 अगस्त तक इन राज्यों ने बादल मचाएंगे तबाही,
हालांकि बाद में इस बात को लेकर भी विवाद पैदा हो गया था कि वह असली किम जोंग उन थे या नहीं। कुछ विशेषज्ञों की ओर से यह दावा भी किया गया था कि दुनिया को धोखा देने के लिए किंग जैसी ही बॉडी वाले किसी दूसरे शख्स का इस्तेमाल किया गया था। किम के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं मगर अभी तक उत्तर कोरिया की ओर से किम को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।