ट्रंप की चेतावनी के बाद भड़का उत्तर कोरिया, मिसाइल हमले की दी धमकी

Update:2017-08-09 15:55 IST
ट्रंप की चेतावनी के बाद भड़का उत्तर कोरिया, मिसाइल हमले की दी धमकी

गुआम: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अब उत्तर कोरिया ने गुआम पर हमले के लिए मिसाइल तैयार होने की बात कही है। बता दें, कि गुआम प्रशांत महासागर में अमेरिका प्रशासित द्वीप है। इस द्वीप पर करीब दो लाख की आबादी रहती है। इस द्वीप पर अमेरिका का बड़ा सैन्य अड्डा भी है। हालांकि, गुआम के गवर्नर ने हमले को लेकर किसी भी तरह की आशंका को खारिज किया है।

गुआम के गवर्नर ने कहा, कि 'द्वीप की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। वह लगातार व्हाइट हाउस के संपर्क में हैं।' जबकि उत्तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी के प्रवक्ता की मानें, तो 'गुआम पर हमले के लिए पूरी सावधानी से तैयारी की गई है। उन्होंने कहा, नेता किम जोंग उन का आदेश मिलते ही अमेरिकी द्वीप पर हमला बोल दिया जाएगा।'

यदि अमेरिका ने और दुस्साहस दिखाया तो...

पीपुल्स आर्मी के प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ सुरक्षात्मक युद्ध लड़ रहा है। यदि अमेरिका ने और दुस्साहस दिखाया तो यह पूर्ण युद्ध में तब्दील हो जाएगा। तब गुआम ही नहीं अमेरिका के शहरों पर पूरी ताकत से हमला करने में भी गुरेज नहीं किया जाएगा।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

अमेरिका भी तैयार

गौरतलब है, कि 'अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम पर नियंत्रण के लिए उस पर हमला करने को तैयार रहने की चेतावनी दी है। लेकिन इससे पहले वह कूटनीतिक तौर पर हरसंभव प्रयास कर लेना चाहता है। इसी वजह से अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए उत्तर कोरिया पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगवाए हैं।'

ट्रंप ने दी थी कड़ी चेतावनी

बता दें कि इसी कड़ी में मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, कि 'उत्तर कोरिया के लिए अच्छा होगा कि वह अमेरिका को बार-बार धमकी न दे। वह गुस्से की आग में जलकर भस्म हो जाएगा। उत्तर कोरिया में वह सब होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।'

Tags:    

Similar News