कोरोना से बिछी लाशें: ओमिक्रोन के कहर से कांपा ये देश, 24 घंटे में 109 लोगों की कोरोना

Omicron virus : ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron virus) के चलते चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि यह आने वाले समय तनाव का प्रमुख कारण बन सकता है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-23 13:48 IST

कोरोना से बिछी लाशें: ओमिक्रोन के कहर से कांपा ये देश (Social Media)

Omicron virus : दक्षिण कोरिया (South Korea) में गुरुवार को कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते बेहद ही भयावह स्थिति देखने को मिली, पूर्व में भी देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लगातार फैल रहे ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron virus) के चलते चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि यह आने वाले समय तनाव का प्रमुख कारण बन सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों की बात सच निकली और कुछ ऐसा ही हुआ, कोरिया रोग नियंत्रण (Korea rog niyantran) और रोकथाम एजेंसी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Virus cases) के चलते कुल 109 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,015 हो गई है।

देश में 12 नए ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि

एजेंसी के मुताबिके 6,919 अतिरिक्त लोगों ने कोरोना वायरस (corona third wave) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है जिसके चलते देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 589,978 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में 12 नए ओमिक्रोन संक्रमण (omicron) के मामलों की पुष्टि की है जिसके चलते कुल संक्रमित मामले 246 हो गए हैं।डेल्टा संस्करण वर्तमान में दक्षिण कोरिया (South Korea) में नए रिपोर्ट किए गए मामलों के विशाल बहुमत के लिए जिम्मेदार है, लेकिन यह जल्द ही बदल सकता है।

देश में ओमीक्रोन का कहर 

दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ली सांग-वोन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि-"यह संभव है कि एक या दो महीने के भीतर ओमिक्रोन संक्रमण दक्षिण कोरिया में प्रमुख तनाव का कारण बन सकता है।"वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया में गाचोन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर जेहुन जंग ने भी जानकरी साझा करते हुए कहा कि-"ओमिक्रोन के कारण होने वाले संक्रमणों का एक सार्थक स्तर कोरिया में फरवरी या मार्च में हो सकता है। जिसके विशेष रूप स बचने और सावधान रहने की ज़रूरत है।"

36 संक्रमित लोगों की मौत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 28 नवंबर और 18 दिसंबर के बीच 36 संक्रमित लोगों की उनके घर पर मौत हो गई है तथा अन्य आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार तक दक्षिण कोरिया में कोविड 19 रोगियों के लिए गहन देखभाल इकाइयों में लगभग 80 प्रतिशत बिस्तर भर चुके हैं।

Tags:    

Similar News