टेंसन टाईट! खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना, अब पहुंचे जेल

रेस्त्रां में 42 साल के शख्स ऐसा खाना कहे और महंगी शराब पी आर्डर किया कि बिल आया करीब 68 हजार रुपये फिर क्या हुआ इतने पैसे न होने की सूरत में उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। ये मामला स्पेन के इबिजा आइलैंड का है। रेस्त्रां की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Update:2019-08-04 15:24 IST

स्पेन: एक शख्स को गलती से 54 हजार रुपये की शराब ऑर्डर करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया। असल में ब्रिटिश टूरिस्ट ने नशे की हालत में महंगे शैंपेन की बोतल ऑर्डर कर दी थी। इसके बाद रेस्त्रां ने उनसे पैसे चुकाने को कहा, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।

मामला स्पेन के इबिजा आइलैंड का है

रेस्त्रां में 42 साल के शख्स ऐसा खाना कहे और महंगी शराब पी आर्डर किया कि बिल आया करीब 68 हजार रुपये फिर क्या हुआ इतने पैसे न होने की सूरत में उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। ये मामला स्पेन के इबिजा आइलैंड का है। रेस्त्रां की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी देखें : प्रेमिका-पत्नी दे सुसाइड की धमकी तो फौरन कर लें ये 5 काम, नहीं जाना पड़ेगा जेल

शख्स ने 'Louis Roederer Cristal Rose 2008' शैंपेन ऑर्डर किया था

शख्स ने Louis Roederer Cristal Rose 2008 शैंपेन ऑर्डर किया था। कोर्ट में शख्स ने कहा कि बिना दाम जाने हुए उन्होंने गलती में ये ऑर्डर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति को कोर्ट ने 4 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि अब भी वे पैसे चुका दें और मुश्किलों से बचें।

2 अगस्त को संबंधित शख्स को कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले फ्रॉड के आरोप में उन्हें 2 दिन पुलिस सेल में रखा गया। इबिजा के जिस रेस्त्रां में उन्होंने खाना खाया उसका नाम Sa Punta सामने आया है।

ये भी देखें : अभी-अभी: कश्मीर में हलचल तेज, अमित शाह और डोभाल ने अचानक बुलाई बैठक

46 साल के शख्स ने कहा था कि उसके पास पैसे नहीं हैं

बीते महीने एक इटैलियन टूरिस्ट को भी फोर्मेन्टेरा आइलैंड पर सी फूड खाने के बाद बिल नहीं चुकाने पर गिरफ्तार किया गया था। उनका बिल 32000 रुपये आया था। 46 साल के शख्स ने कहा था कि उसके पास पैसे नहीं हैं। रेस्त्रां के मुताबिक, उसने पैसे न चुकाने पर बिल के बदले अपने कपड़े ऑफर किए थे।

Tags:    

Similar News