पाक की पूर्व मंत्री हिना की खरी-खरी, कहा- बच्चों को सिखाया जाता है नफरत करना
इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री रहीं हिना रब्बानी खार का कहना है कि उनके देश में बच्चों को नफरत करना सिखाया जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि जंग के जरिए पाकिस्तान कभी भी कश्मीर को नहीं जीत सकता।
क्या कहा हिना ने?
-हिना रब्बानी जियो न्यूज को इंटरव्यू दे रही थीं।
-हिना ने कहा कि बीते 60 साल में पाकिस्तान के बच्चों को नफरत करना सिखाया गया।
-बच्चे इसी वजह से भारत और अफगानिस्तान से नफरत करते हैं।
-भारत से नजदीकी बढ़ाकर और बातचीत से ही कश्मीर मसले का समाधान निकल सकता है।
-मौजूदा आक्रामक हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे नहीं सुलझ सकते।
भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या कहा?
-भारत और अमेरिका के रिश्तों में गरमाहट की वजह जनता की ताकत और लोकतंत्र हैं।
-चीन के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए भी अमेरिका अब भारत का करीबी बन रहा है।
-अगर पाक को फिर अमेरिका का दोस्त बनना है तो उसे भी भारत जैसा बनना होगा।
-अफगानिस्तान में जेहाद के दौरान पाकिस्तान का शामिल होना बड़ी गलती थी।
कौन हैं हिना रब्बानी?
-हिना रब्बानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता हैं।
-वह पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की मंत्री रह चुकी हैं।
-हिना अपने फैशन की वजह से भी चर्चा में हमेशा रहती हैं।