फलस्तीन: राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने आम चुनावों में जीत पर मोदी को दी बधाई
मोदी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति अब्बास ने ‘‘देश और जनता की सेवा करने में सफलता की कामना की।’’ अब्बास ने फलस्तीन के प्रति भारत के समर्थन और आत्मनिर्णय के मामले पर साथ देने के लिए भी धन्यवाद दिया।;
रामल्ला: फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
ये भी देंखे:नतीजों के बाद सिद्धू पर भड़के अमरिंदर, कहा- पाक सेना प्रमुख से ‘यारी और झप्पी’ बर्दाश्त नहीं
मोदी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति अब्बास ने ‘‘देश और जनता की सेवा करने में सफलता की कामना की।’’ अब्बास ने फलस्तीन के प्रति भारत के समर्थन और आत्मनिर्णय के मामले पर साथ देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
ये भी देंखे:नतीजों के बाद सिद्धू पर भड़के अमरिंदर, कहा- पाक सेना प्रमुख से ‘यारी और झप्पी’ बर्दाश्त नहीं
मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीनी नेशनल अथॉरिटी के रामल्ला स्थित मुख्यालय गए थे।
(भाषा)