पाक में PM का चुनाव आज, जानिए कौन कौन है मैदान में ?

पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव मंगलवार(1 अगस्त) को होगा। पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी समेत कुल 6 कैंडिडेट मैदान में हैं। बता

Update: 2017-08-01 04:55 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव मंगलवार(1 अगस्त) को होगा। पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी समेत कुल 6 कैंडिडेट मैदान में हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पनामा पेपर्स स्कैंडल में नवाज शरीफ को दोषी करार कर दिया था। जिसके बाद उनको पीएम के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

नेशनल असेंबली की बैठक आज

- प्रेसिडेंट ममनून हुसैन ने सदन के नए नेता का चुनाव करने के लिए मंगलवार को नेशनल असेंबली (पार्लियामेंट के निचले सदन) की बैठक बुलाई है।

- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अब्बासी को इंटरिम पीएम पद का कैंडिडेट बनाया है।

- अब्बासी ने सोमवार(31 जुलाई) को नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी जावेद रफीक मलिक को अपना नॉमिनेशन पेपर सौंपा।

अब्बासी का चुना जाना तय

- नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनकी अगुआई में हुई पार्टी की बैठक में अब्बासी को इंटरिम पीएम पद का कैंडिडेट चुना गया था।

- अगर अब्बासी पीएम चुने जाते हैं तो वे 45 दिनों तक पाक के इंटरिम पीएम का पद संभालेंगे।

और कौन-कौन मैदान में?

- शेख रशीद : पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (PTI), इमरान खानकी पार्टी। रशीद को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का समर्थन नहीं।

- खुर्शीद शाह और नावीद कमर :पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP)।

- किश्वर जेहरा :एमक्यूएम-पाकिस्तान।

- शाहिबजादा तारिकुल्ला : जमात-ए-इस्लामी।

Tags:    

Similar News