PM Modi US Visit : 'कमला हैरिस की मां ने भारत से कभी नाता नहीं तोड़ा', स्टेट लंच में बोले PM मोदी...टॉप CEO के साथ बैठक

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए रेड कारपेट बिछाया। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर करार हुए। देशों के आर्थिक संबंध उभर रहे हैं। पिछले एक दशक में व्यापार दोगुने से भी अधिक हो गया है। पीएम मोदी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने स्टेट लंच का आयोजन किया।;

Update:2023-06-23 22:46 IST
पीएम मोदी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ (Social Media)

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार (23 जून) को स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्वांटम कंप्यूटिंग (Quantum Computing) सहित क्षेत्रों में अमेरिका-भारत सहयोग (US-India cooperation) के वादे के साथ यात्रा के अंतिम दिन वाशिंगटन में अमेरिकी और भारतीय बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से लंच का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने स्टेट लंच के दौरान बातचीत में कमला हैरिस की मां का जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं। उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजती थीं। उनकी मां विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कभी भारत से नाता नहीं तोड़ा। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए रेड कारपेट बिछाया। करीब दो से ढाई घंटे की बातचीत के बाद घोषणा की गई कि दोनों देशों के आर्थिक संबंध उभर रहे हैं।

टॉप कंपनियों के CEO के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में टॉप सीईओ के साथ आमने-सामने बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडेन भी मौजूद रहे। वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai), महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) शामिल हुए।

'भारत का युवा दुनियाभर में पहचान बना रहा'

व्हाइट हाउस (The White House) में अमेरिका और भारत के टॉप सीईओ के साथ 'हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम' (Hi-Tech Handshake Program) में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है। प्रतिभा और टेक्नोलॉजी (Talent and Technology) का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आया है। ये सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है। लेकिन, यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन की दृष्टि और ताकत तथा भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का अवसर है।'

कमला हैरिस- भारतीय कहानियों ने मुझे प्रेरित किया

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आयोजित राजकीय लंच (State Luncheon) में पहुंचे। यहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने कहा कि, 'दुनियाभर में भारत का प्रभाव है। भारत की कहानियों ने हमेशा ही मुझे काफी प्रेरित किया।' कमला हैरिस ने संबोधन में अपने दादा का भी जिक्र किया। इस दौरान वो भावुक हो गईं। उन्होंने आगे कहा, भारत का इतिहास और शिक्षा न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया। दर्शनशास्त्र से लेकर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता ही क्यों न हो। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बोलीं, मैं कई देशों में गई हूं और भारत में भी। दक्षिण- पूर्व एशिया (South-East Asia) में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची, जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।'

PM मोदी- आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कहा, 'मैं इस भव्य स्वागत के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री ब्लिंकन (Secretary Blinken) को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे विदेश विभाग में एक बार फिर आपके सामने आकर खुशी हुई। पिछले तीन दिनों में मैंने कई बैठकों में हिस्सा लिया। इन सभी बैठकों में एक बात समान थी। सभी इस बात पर सहमत थे कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग पहले से ज्यादा गहरा होना चाहिए।'

Tags:    

Similar News