PM Modi Joe Biden Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना महामारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों की ये बैठक 57 मिनट चली । पीएम मोदी ने जो बाइडेन से बैठक के दौरान कहां कि ये दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम् होने वाला है। बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किए जाने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार जताया। उन्होंने कहां कि अमेरिका के विकास के लिए भारत के टैलेंट की भूमिका अहम रही है। उन्होंने आगे कहां कि भारत और अमेरिका में ट्रस्टीशिप की भावना एक जैसी है।बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ट्वीट इस बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा था कि...'आज सुबह मैं व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और COVID-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बाचतीत के लिए तत्पर हूं।दोनों देशों के नेताओं की पहली मुलाकात बता दें नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री के दौरे का दूसरा दिन है। आज का दिन काफी अहम् होगा क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक की, बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से आमने सामने ये उनकी पहली मुलाकात रही जो काफी ख़ास थी।बैठक में कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है। वॉशिंगटन में होने वाली क्वाड बैठक में भारत के पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाक़ात करने जा रहे हैं ।