पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया
ईएमटीवी के मुताबिक, ओनील ने पत्रकारों से कहा कि स्थिरता बनाए रखना अहम है। हमने सरकार बदलने की मांगों को सुना और उसके लिए राजी हुए।
पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पीएनजी प्रसारक ईएमटीवी ने खबर दी है कि 2011 से प्रधानमंत्री पद पर काबिज़ ओनील ने सत्ता की बागडोर जुलियस चान को सौंप दी। वह दो बार प्रधानमंत्री पद संभाल चुके हैं।
ये भी देंखे:स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या का 12 घंटे में होगा खुलासा : डीजीपी
ईएमटीवी के मुताबिक, ओनील ने पत्रकारों से कहा कि स्थिरता बनाए रखना अहम है। हमने सरकार बदलने की मांगों को सुना और उसके लिए राजी हुए।
चान ने कहा कि देश में इस बदलाव से स्थिरता सुनिश्चित होगी। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने और विकास करने के लिए ओनील का आभार व्यक्त किया। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया।
ये भी देंखे:विश्व कप अपनी विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है : होल्डर
गौरतलब है कि 54 साल के ओनील ने फ्रांस और अमेरिकी कंपनियों के साथ अरबों डॉलर की द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना का करार किया था जिसके बाद से उन पर अनेक आरोप लग रहे थे।
(भाषा)