इमरान ने रची थी सेना प्रमुख बाजवा को हटाने की साजिश, पार्टी के ही सांसद ने किया बड़ा खुलासा

पीटीआई के सांसद अमर लियाकत ने एक वीडियो जारी करते हुए इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को पद से हटाने की साजिश रची थी।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-06 16:34 IST

इमरान खान और जनरल बाजवा। (Social Media) 

Pakistan: पाकिस्तान की सत्ता पर पकड़ कमजोर पड़ने के बाद इमरान खान का की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इमरान खान (IMran Khan) की पार्टी पीटीआई के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट अमर लियाकत (Amar Liaquat) ने बागी तेवर दिखाते हुए इमरान की मुसीबत बढ़ा दी है। लियाकत ने एक वीडियो जारी करते हुए इमरान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Army Chief Qamar Javed Bajwa) को पद से हटाने की साजिश रची थी।

लियाकत ने इमरान पर फौज में बगावत कराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इमरान ने एक कोर कमांडर को आगे लाकर बाजवा (Army Chief Qamar Javed Bajwa) को पद से हटाने की साजिश रची थी। लियाकत ने कहा कि इमरान खान चाहे जितनी साजिश रच लें मगर वे अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होने वाले।

इमरान को बताया गद्दार

पाकिस्तान की सियासत में हिंदी में जबर्दस्त उठापटक का दौर चल रहा है और नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के बाद विपक्षी दल आगबबूला हैं। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है और माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। इस बीच इमरान खान ने विपक्षी दलों के साथ ही अपने बागी सांसदों के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है और उन पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगा रहे हैं।

कभी इमरान की शान में कसीदे पढ़ने वाले उनकी ही पार्टी पीटीआई के सांसद आमिर लियाकत ने इमरान को जवाब देते हुए कहा कि हममें से कोई भी गद्दार नहीं है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन तो मैं नेशनल असेंबली में मौजूद भी नहीं था। फिर भी इमरान खान गद्दारी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इमरान को गद्दार बताते हुए कहा कि अब तक मैं उनके साथ था मगर अब मैं उनका साथ दूंगा, जो गद्दार नहीं हैं।

राज खोल दूं तो कयामत आ जाएगी

आमिर लियाकत (MP Amar Liaquat) ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Army Chief Qamar Javed Bajwa) को हटाने की इमरान की साजिश के संबंध में भी सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने मुझसे बातचीत में खुद कहा था कि वे बाजवा को हटाना चाहते हैं। हालांकि वे अपनी साजिश को पूरा करने में कामयाब नहीं हो सके और अब उनकी मुराद कभी पूरी होने वाली नहीं है।

लियाकत (MP Amar Liaquat) ने कहा कि मेरे पास इमरान के कई और ऐसे राज हैं जिन्हें अगर मैं बता दूं तो कयामत आ जाएगी। लेकिन मैं इमरान खान की तरह नहीं हूं कि रोज टीवी पर आकर राज खोलता फिरूं। उन्होंने इमरान खान पर जाली चिट्ठियों का सहारा लेने का भी आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में बाजवा (Army Chief Qamar Javed Bajwa) से इमरान खान (Imran Khan) के रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। मौजूदा सियासी हालात में भी इमरान को फौज का पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। अपने खिलाफ विदेशी साजिश की बात करने वाले इमरान को फौज ने एक और झटका देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सत्ता से हटाने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ नहीं है।

तीसरी शादी के बाद चर्चा में आए थे लियाकत

आमिर लियाकत (MP Amar Liaquat) को कभी पहले इमरान खान (Imran Khan) का काफी करीबी माना जाता रहा है और वे इमरान के काफी प्रशंसक रहे हैं। वे अतीत में इमरान की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं मगर अब उन्होंने खुलकर इमरान का विरोध शुरू कर दिया है। इसके साथ ही लियाकत मशहूर टीवी होस्ट रहे हैं। 49 वर्षीय आमिर लियाकत (MP Amar Liaquat) ने पिछले दिनों 18 साल की सैयदा दानिया शाह के साथ तीसरी शादी रचाई थी।

उनकी यह शादी पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी थी और सोशल मीडिया पर भी इस निकाह की काफी चर्चा हुई थी। इस निकाह के बाद काफी संख्या में लोगों ने लियाकत (MP Amar Liaquat) को ट्रोल भी किया था। हालांकि उनका कहना था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस्लाम इस बात की उन्हें इजाजत देता है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News