Russia-Ukraine Crisis: रूस का दावा- भारतीय छात्रों को बंधक बना रही यूक्रेनी सेना, भारत ने इसे बताया गलत
Russia Ukraine War : रूस (Russia claims) ने दावा दिया है कि यूक्रेनी सेना भारतीय (Ukraine army) छात्रों को बंधक बनाकर उनका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में कर रही है।
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine update news) के बीच जारी यूद्ध के चलते तमाम भारतीय छात्र (Indian student) यूक्रेन में फंसे हुए हैं। ऐसे में रूस (Russia claims) ने दावा दिया है कि यूक्रेनी सेना भारतीय (Ukraine army) छात्रों को बंधक बनाकर उनका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में कर रही है। रूस के इस दावे को लेकर भारत ने भी अपना स्पष्टिकरण जारी कर दिया है।
रूस का दावा
रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में हज़ारों की संख्या में भारतीय छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं तथा उन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से वापस भारत लाया जा रहा है। इस बीच रूस ने एक दावा किया है की यूक्रेनी सेना जबरन भारतीय छात्रों को बंधक बना रही है जिससे उनका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में किया जा सके। हालांकि भारत ने रूस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है तथा इसके मद्देनज़र भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकरी साझा की है।
भारत में रूसी दूतावास ने मामले के संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि-"नवीनतम जानकारी के मुताबिक भारतीय छात्रों को वास्तव में यूक्रेनी सुरक्षा बलों द्वारा बंधक बनाया जा रहा है, तथा उन्हें मानव ढाल के रूप में उपयोग करने और हर संभव तरीके से उन्हें रूस जाने से रोका जा रहा है। इस मामले में यह जिम्मेदारी पूरी तरह से कीव अधिकारियों की है।"
रूस के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-"यूक्रेन में हमारा दूतावास लगातार भारतीय छात्रों के सम्पर्क में है और यूक्रेन प्रशासन की सहायता के चलते ही कई छात्र बीते दिन खारकीव से निकलने में सफल रहे हैं।
हमें अभी तक हमारे छात्रों को बंधक बनाए जाने की कोई जानकरी सामने नहीं आई है।"