Russia-Ukraine war: युद्ध में अब तक यूक्रेन के 143 मासूमों की हो चुकी है मौत, 216 घायल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। इस युद्ध में अब तक 143 बच्चे मौत हो चुके हैं और 216 घायल हो गए हैं।
Russia-Ukraine War:रूस यूक्रेन युद्द बीते एक महीनों से चल रहा है। इस बीच जानकारी आ रही है कि युद्ध में यूक्रेन के 143 बच्चे हताहत हो चुके हैं वहीँ रुसी आक्रमण में अब तक 216 मासूम घायल हो गए हैं।
इन जगहों पर किए हमला
वहीं, द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के मुख्य अभियोजक के कार्यालय के हवाले से कहा कि रूस की ओर से यूक्रेन पर किए जा रहे हमले से तब से लेकर अब तक 143 बच्चे मौत हो चुके हैं और 216 घायल हो गए हैं। वहीं, मुख्य अभियोजक ने कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा और भी हो सकता है। वहीं, इस हमले अधिकतर मरने वाले बच्चे कीव, खार्किव, डोनेट्स्क, सुमी, खेरसॉन और ज़ाइटॉमिर क्षेत्रों से थे। वहीं, इस बीच रूसी सेना ने रविवार को मारियुपोल में एक कला स्कूल पर बमबारी की, जहां लगभग 400 लोग शरणार्थी थे।
तुर्की में यूक्रेन और रूस की होगी बातचीत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के बीच 3 बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं हो गया है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस हफ्ते में बातचीत हो रही है। इस बातचीत में प्राथमिकता 'यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता' पर केंद्रित होगी।
24 फरवरी से जारी है युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 33वें दिन भी जंग जारी है। वहीं, रूस की ओर से यूक्रेन के मारियुपोल, कीव जैसे कई शहरों पर हमले हो रहे है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।