Israel-Hamas: गाजा पट्टी पर इजरायल का बड़ा हमला, लग गए लाशों के ढेर

Israel-Hamas War: फलस्तीनी डाक्टरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम समझौते की उम्मीद जताने के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला बोल दिया।;

Report :  Network
Update:2024-12-13 08:13 IST

Israeli attack Gaza   (photo: social media )

Israel-Hamas War: इजरायल हमास पर अपना कड़ा रूख अपनाए हुए है। वह लगातार हमास पर हमले बोल रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर फिर से हवाई हमला किया है। जिसमें 25 फलस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के साथ शुरू हुआ इजरायल-हमास युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध में अभी तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच इजरायल ने गुरुवार को गाजा पट्टी के मध्य में फिर से हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 25 फलस्तीनियों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इजरायल के इस हमले को लेकर फलस्तीनी डाक्टरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम समझौते की उम्मीद जताने के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला बोल दिया।

25 शव हुए बरामद

गाजा पट्टी के दो अस्पतालों, उत्तर में अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा में अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गाजा पट्टी के शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इजरायल के हमले में मारे गए लोगों के 25 शव मिले हैं।

अस्पताल में अधिकतर बच्चे

डाक्टरों ने बताया कि दोनों अस्पतालों में 40 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे। अल-अक्सा अस्पताल ने कहा कि इजरायली हमले से नुसेरात में आस-पास के कई घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घातक हमले पर इलरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News