यमन से दागी गई स्कड मिसाइल को सउदी सेना ने रोका

Update:2016-02-08 21:09 IST

रियाद: यमन में लड़ रहे गठबंधन ने कहा है कि सउदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने आज एक स्कड मिसाइल को खमीस मुशैत शहर में रोक दिया। यहां एक बड़ा वायुसेना का अड्डा स्थित है। सउदी नीत गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद अल असीरी ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे इस मिसाइल को रोका गया।

शहरों को बना रहे हैं निशाना

उन्होंने बताया कि वे लोग अभी भी शहरों को निशाना बना रहे हैं। यमन की सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर शाह खालिद वायु सेना अड्डा हुती विद्रोहियों और उसके सहयागियों, यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला के वफादार सैनिकों के खिलाफ सउदी नीत अभियान में अग्रिम मोर्चा है।

Tags:    

Similar News