जेद्दा : खाने-पीने समेत इस्तेमाल की अन्य चीजों में मिलावट हिंदुस्तान में तो आम है लेकिन संपन्न खाड़ी देशों में भी ऐसा होता है इसे सुनकर कोई भी चकित रह जाएगा। जी हां यह हुआ है सउदी अरब की राजधानी रियाद के बाद सबसे बड़े शहर जेद्दा में। यहां एक ईत्र कारखाने में दस गैलन मानव पेशाब बरामद हुआ जिसे ईत्र में मिलाया जाना था। पुलिस ने दसों गैलन पेशाब के साथ तेल और ईत्र की बोतलें जब्त की । यहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
ईत्र कारखाने पर छापा नगर पालिका टीम ने मारा था। नगर पालिका के मीडिया निदेशक सईद कालतोनी ने कहा कि टीम को सुगंधित तेल से भींगी लकड़ी भी बरामद हुई । इस पर संदेह है कि इसको चंदन बता बेचने की योजना थी। कारखाने को बंद करा दिया गया है।कारखाने में मानव पेशाब मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और आगे का काम उसने किया।
क्या मिला छापेमारी में ?
-ईत्र कारखाने में दस गैलन पेशाब बरामद।
-पेशाब को ईत्र में मिलाया जाना था।
-नगर पालिका टीम ने इ्रत्र कारखाने पर मारा था छापा।
-कारखाने पर लगाया पुलिस ने ताला।
-छापे के वक्त काम कर रहे कर्मचारी गिरफ्तार।
-कारखाने के मालिक पर लगा जुर्माना।