मस्जिद से जायरीनों को लेकर लौट रही नौका दुर्घटनाग्रस्त, 15 की मौत, कई लापता
जायरीनों को लेकर जा रही एक नौका रबिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा थाईलैंड के अयुथिया शहर के पास चाओ फ्राया नदी में हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों के मरने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बैंकॉक: जायरीनों को लेकर जा रही एक नौका रबिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा थाईलैंड के अयुथिया शहर के पास चाओ फ्राया नदी में हुआ है। इस हादसे में 15 लोगों के मरने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब जायरीनों से भरी नौका एक मस्जिद से लौट रही थी और नदी में उठती तेज लहरों के बीच कंक्रीट से बने किनारे से टकरा गई।
अयुथिया के डिप्टी गवर्नर रेवात प्रासॉन्ग ने अनुसार, 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। नाव में 100 से जयादा जायरीन सवार थे।
11 लोग अब तक लापता हैं। 14 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 30 से जयादा लोग घायल हैं।