विश्व के इस कोने में आया भूकंप, छह लोग हुए घायल

भूकंप पूर्वोत्तर मिन्दानाओ द्वीप तट पर सुबह चार बजकर 42 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और यह 11.8 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके बाद भूकंप बाद के कम तीव्रता के तीन झटके महसूस किए गए।

Update: 2019-07-13 06:34 GMT

मनीला: दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप से शनिवार को कम से कम छह लोग घायल हो गए और कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। पौ फटने से पहले आए इस भूकंप से घबराकर लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए।

ये भी देखें:भाजपा विधायक की बेटी साक्षी की मंदिर में विवादित शादी के बाद तय हुई नई तारीख

भूकंप पूर्वोत्तर मिन्दानाओ द्वीप तट पर सुबह चार बजकर 42 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और यह 11.8 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके बाद भूकंप बाद के कम तीव्रता के तीन झटके महसूस किए गए।

पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट विल्सन उनिट ने बताया कि मैड्रिड शहर के पुलिस थाने के अधिकारी भूकंप आने पर मेजों के नीचे छिप गए।

ये भी देखें:कोर्ट ने बिहार के इस मंदिर के संरक्षण याचिका पर एएसआई से मांगा जवाब

उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों को घरों से भागते हुए देखा। कई मकान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुए। शुरुआती खबरों के अनुसार छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं।’’

गौरतलब है कि फिलीपीन भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है।

Tags:    

Similar News