SpaceX मिशन को झटका, लैंडिंग के दौरान धमाका, स्टारशिप बना आग का गोला

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को उनकी कंपनी स्पेसएक्स रॉकेट लैंडिंग के दौरान क्रेस हो गया।;

Update:2021-02-03 12:15 IST
SpaceX मिशन को लगा बड़ा झटका, लैंडिंग के दौरान बना आग का गोला

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को उनकी कंपनी स्पेसएक्स रॉकेट लैंडिंग के दौरान क्रेस हो गया। रॉकेट ने बेहतरीन उड़ान भरी थी। वह 10 किलोमीटर की उचाई तक गई लेकिन लैंडिंग के वक़्त यह यान आग के गोले में बदल गया।

165 फीट उंचे रॉकेट ने किया शानदार टेकऑफ

हालांकि, मस्क के कहा कि ये प्रयोग है। वह अभी और प्रयोग करेंगे। स्पेसएक्स के स्टारशिप SN9 ने 2 फ़रवरी को दक्षिण टेक्सास के बोका चिका गांव के पास स्थित स्पेसएक्स के टेस्ट फ्लाइट सेंटर से उड़ान भरी। 165 फीट ऊंचा रॉकेट ने शानदार टेकऑफ किया। जो 10 किलोमीटर उचाई तक भी पहुंची। कुछ देर हवा में रहने के बाद जब वह लौटने लगा तो सीधा उतरने की कोशिश में परेशानियां शुरू हुईं ओर वह आग के गोले में बदल गया। यह हादसा स्टारशिप SN8 के साथ 9 दिसंबर 2020 को हुए हादसे की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें : सोने की जीभ: मिस्त्र में मिली 2000 साल पुरानी ऐसी ममी, देख हो जाएंगे हैरान

लैंडिंग पर और काम करना होगा

स्पेसएक्स के स्टारशिप SN9 प्रोजेक्ट प्रिंसिपल इंटीग्रेशन इंजीनियर जॉन इंसप्रकर ने इस घटना के बारे में कहा कि हमें लैंडिंग पर और काम करना की ज़रूरत है। SN9 ने अच्छा टेकऑफ किया, जो इस बार ज्यादा दूरी तक भी गया। लेकिन लैंडिंग के वक़्त ये अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर सका।

उन्होंने आगे बताया कि त्र्यल के समय उन्हें कई अच्छे डेटा मिले हैं।सबसोनिक रीएंट्री में सफलता पाई है। लेकिन लैंडिंग के वक़्त सीड कम नहीं हो पाई। जिससे SN9 फट गया।

ये भी पढ़ें : Amazon का CEO बदलाः जेफ बेजोस ने दिया इस्तीफा, ये संभालेंगे जिम्मेदारी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News