बिना नाश्ता किए ट्रेनी पायलट ने उड़ाया विमान, उड़ाते वक्त हुआ बेहोश

नाश्ता नहीं करना एक ट्रेनी पायलट को तो भारी पड़ा ही, साथ ही अन्य लोगों की जान भी उसने सांसत में डाल दी। ऑस्ट्रेलिया का यह ट्रेनी पायलट बिना कुछ खाए हवाई जहाज उड़ाने निकल पड़ा और हवा में जाने के बाद वह कॉकपिट में ही बेहोश हो गया।;

Update:2019-05-11 13:26 IST

नई दिल्ली: नाश्ता नहीं करना एक ट्रेनी पायलट को तो भारी पड़ा ही, साथ ही अन्य लोगों की जान भी उसने सांसत में डाल दी। ऑस्ट्रेलिया का यह ट्रेनी पायलट बिना कुछ खाए हवाई जहाज उड़ाने निकल पड़ा और हवा में जाने के बाद वह कॉकपिट में ही बेहोश हो गया। करीब 40 मिनट तक वह बेहोश रहा और इस दौरान उसका विमान हवा में गोते खाता रहा। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई।

गंभीर घटना

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने इसको एक गंभीर घटना करार दिया है। यह हादसा 9 मार्च को हुआ था। ट्रेनी पायलट फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल एडिलेड का था। एटीएसबी ने बताया कि ट्रेनी पायलट फ्लाइट से एक दिन पहले ढंग से सो नहीं सका था और रात को उसने सिर्फ एक चॉकलेट बार, एनर्जी ड्रिंक और थोड़ा पानी पीया था।

ये भी पढ़ें... रेड कार्ड के जरिए चुनाव जीतना चाहती है BJP: अखिलेश यादव

अकेला उड़ा रहा था विमान

यह एक डायमंड डी ए 40 एयरक्राफ्ट था और पायलट अकेला ही इसे उड़ा रहा था और इस दौरान वह पोर्ट अगस्ता एयरपोर्ट से पेराफील्ड एयरपोर्ट जा रहा था। करीब 5500 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर पायलट को सिरदर्द हुआ और इस दौरान उसने ऑटो पायलट को एंगेज कर दिया।

विमान ने एडिलेड के कंट्रोल्ड एयरस्पेस में बिना क्लीयरेंस के 11 बजे सुबह प्रवेश किया और इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कई बार पायलट से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पास से गुजर रहे दूसरे प्लेन ने उसे देखा और बताया कि पायलट अब होश में आ रहा है।

Tags:    

Similar News