वंदे भारत मिशन पर आपत्ति: अमेरिका के बाद इस देश ने जताया एतराज, जानें वजह

 अमेरिका की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया था कि एअर इंडिया के किसी भी चार्टर्ड विमान को भारत-अमेरिका मार्ग पर 22 जुलाई से तब तक उड़ान की मंजूरी नहीं दी जाएगी जब तक विभाग खास तौर पर इसकी मंजूरी नहीं दे देता।;

Update:2020-06-28 10:10 IST

नई दिल्ली भारतीय नागरिकों को विदेशों से वापस लाने के लिए भारत सरकार वंदे भारत मिशन चला रही है , जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया था अब यूएई ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है। यूएई ने इस मिशन को भेदभावपूर्ण बताया है।

 

यह पढ़ें...अयोध्या दौरे पर CM योगीः कोरोना संकट के बीच रामलला के दर्शन, ऐसा है कार्यक्रम

अमेरिका ने पहले कहा था कि एअर इंडिया वंदे भारत मिशन के तहत खुद उड़ान भर रहा है, लेकिन अमेरिकी विमान कंपनियों के चार्टर्ड विमानों को भारत-अमेरिका मार्ग पर परिचालन की अनुमति नहीं दे रहा है। अमेरिका ने 22 जुलाई से वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब यूएई ने भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाते हुए एअर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगा दी है।

ये वजह...

यूएई ने एअर इंडिया की सभी फ्लाइट्स को प्रतिबंधित किया है, उन उड़ानों को भी जिनमें यूएई के नागरिक भारत से अपने देश जाने वाले थे। यूएई की तरफ से कहा गया है कि वंदे भारत मिशन के तहत यहां आने के लिए हर व्यक्ति को नई दिल्ली स्थित हमारे दूतावास से स्वीकृति लेनी होगी।वर्तमान में एयर इंडिया यूएई सरकार से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए इंडिया-यूएई रूट पर उड़ानों की अनुमति मांग रहा है।

 

यह पढ़ें...कोरोना मरीजों में मिली नई बीमारी, पहली बार दिखे ऐसे लक्षण, डॉक्टर परेशान

अमेरिका की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया था कि एअर इंडिया के किसी भी चार्टर्ड विमान को भारत-अमेरिका मार्ग पर 22 जुलाई से तब तक उड़ान की मंजूरी नहीं दी जाएगी जब तक विभाग खास तौर पर इसकी मंजूरी नहीं दे देता।

बता दें कि वंदे भारत मिशन की शुरुआत बीती 6 मई से हुई। क कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से सभी तय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अब देखना है कि ये देश कब तक इस मिशन को मंजूरी देते हैं।

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News