UN की सख्त चेतावनी, यूरोप में केमिकल अटैक कर सकता है ISIS

इराक और सीरिया से भाग रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी यूरोप में विध्वंसक रासायनिक हमले कर सकते हैं। यूएन (संयुक्त राष्ट्र) के ग्लोबल कैमिकल वेपन निगरानी संस्था ने अपनी जांच के बाद चेतावनी दी है।

Update:2016-11-25 03:44 IST

लंदन: इराक और सीरिया से भाग रहे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादी यूरोप में जानलेवा केमिकल अटैक कर सकते हैं। यूएन (संयुक्त राष्ट्र) के ग्लोबल कैमिकल वेपन निगरानी संस्था ने अपनी जांच के बाद यह चेतावनी दी है। गौरतलब है कि इसी महीने आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पूर्वी मोसुल में केमिकल रॉकेट से हमला किया था, जिसकी चपेट में दर्जनों बच्चे भी आ गए थे।

पेरिस में इस सप्ताह आयोजित डिफेंस कांफ्रेंस के दौरान आर्गेनाईजेशन फॉर दा प्रोहेबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि ईराक और सीरिया से भाग रहे आतंकवादी मस्टर्ड गैस का हमला कर सकते हैं। उन्होंने युद्ध के मैदान में इन जहरीले पदार्थों का प्रयोग करना सीखा है।

ओपीसीडब्ल्यू के वेरिफिकेशन डिविजन के डायरेक्टर फिलिप्प डेनियर ने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मस्टर्ड गैस बनाना सीख लिया है, ऐसे में यह एक ऐसा खतरा है जिसे हमें झेलना और जिसपर प्रतिक्रिया देना सीख लेना है।

दुख की बात है कि इसे कैसे अंजाम देना है यह सीखने वाले लोग वापस हमारे देश लौट रहे हैं और ऐसे हमले करने में मदद कर सकते हैं। संगठन द्वारा पिछले महीने की गई जांच में पता चला है कि आईएसआईएस ने असैन्य आबादी पर इस हथियार का प्रयोग किया है।

क्या है मस्टर्ड गैस ?

-मस्टर्ड गैस बेहद शक्तिशाली एलर्जी पैदा करता है।

-यह विशेष रूप से स्किन, आंखों और सांस लेने की नली को नुकसान पहुंचाता है।

-ज्यादा मात्रा में शरीर के अंदर चले जाने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

-मस्टर्ड गैस हमले की सबसे बुरी बात यह है कि इसके लक्षण 24 घंटे में दिखने शुरू होते हैं।

Tags:    

Similar News