US President Trump on Bangladesh: बांग्लादेश के बारे में पीएम मोदी करेंगे फैसला, पड़ोसी मुल्क से तनातनी के बीच ट्रंप ने भारत को दिया फ्री हैंड
US President Trump on Bangladesh: बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी बांग्लादेश का ख्याल रखेंगे।;
PM Modi US President Donald Trump (photo: social media )
US President Trump on Bangladesh: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के बारे में बड़ा बयान दिया है। अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के संबंध में भी ट्रंप के साथ व्यापक चर्चा हुई है। इस चर्चा के बाद ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी हालत में अमेरिका की भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बांग्लादेश के बारे में फैसला प्रधानमंत्री मोदी को लेना है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश के संबंध में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी चर्चा की है।
बांग्लादेश में पिछले साल पांच अगस्त को शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। मौजूदा समय में वहां मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार काम कर रही है। यूनुस के अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडन और हिलेरी क्लिंटन के साथ अच्छे रिश्ते थे मगर उन्हें ट्रंप पसंद नहीं करते। अमेरिकी राष्ट्रपति की कमान संभालने के बाद ट्रंप ने बांग्लादेश को आर्थिक मदद भी रोक दी है।
बांग्लादेश के बारे में भारत को दिया फ्री हैंड
बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी बांग्लादेश का ख्याल रखेंगे। बांग्लादेश के बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने यह बात कही। ट्रंप के बयान से साफ हो गया है कि उन्होंने बांग्लादेश के बारे में भारत को फ्री हैंड दे दिया है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का मसला ऐसा है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी काफी दिनों से काम कर रहे हैं। वे पहले भी इस पर काम कर चुके हैं। मैं इसके बारे में जानकारी हासिल कर रहा हूं। ऐसे में मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में छोड़ता हूं।उल्लेखनीय बात यह है कि जिस समय राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात कही, उस समय पीएम मोदी उनके बगल में बैठे हुए थे।
बांग्लादेश के संबंध में ट्रंप का सख्त रुख
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। बांग्लादेश छोड़ने के बाद उन्होंने भारत में शरण ले रखी है और बांग्लादेश की ओर से लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग की जा रही है। शेख हसीना के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया बने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ट्रंप पसंद नहीं करते। यूनुस ने ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति बनने पर भी उनकी आलोचना की थी।
यूनुस ने पिछले महीने ढाका में एलेक्स सोरोस से मुलाकात की थी। सोरोस ने यूनुस की जमकर तारीफ की थी और उन्हें मानवाधिकारों का चैंपियन बताया था। एलेक्स सोरोस जॉर्ज सोरोस के बेटे हैं और सोरोस पर बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन कराने का आरोप लगता रहा है। अब अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बांग्लादेश को लेकर काफी सख्त हो गए हैं और उन्होंने बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक मदद भी रोक दी है।
अमेरिका की खुफिया निदेशक से भी पीएम मोदी की चर्चा
ट्रंप से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी बांग्लादेश के बारे में चर्चा की है। गबार्ड बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किया जा रहे अत्याचार के खिलाफ कई बार आवाज उठा चुकी हैं। 2021 में उन्होंने बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव भी पेश किया था।
यूनुस के कमान संभालने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं जिसे लेकर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति भी जताई गई है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद माना जा रहा है कि बांग्लादेश पर दबाव और बढ़ गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बांग्लादेश को लेकर आने वाले दिनों में भारत सरकार की ओर से क्या कदम उठाया जाता है।