Donald Trump Family Tree: ट्रंप के दादा नाई तो नाना थे मछुआरे, जानें उनके पूरे परिवार के बारे में
Donald Trump Family Tree: डोनाल्ड जॉन ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में 14 जून 1946 को हुआ था। उनके पिता फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप सीनियर और माता वे माता मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप के पांच बच्चे थे।;
Donald Trump Family Tree: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गये हैं। डोनाल्ड ट्रंप विष्व के सबसे शक्तिषाली देष अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिका के संसद भवन में उनका पूरा परिवार मौजूद रहेगा। जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी अपने पति और बच्चों के साथ उपस्थित होंगे। साल 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप का पूरा परिवार साथ रहा। चुनावों के दौरान कई बार उनका पूरा परिवार साथ नजर आया। आइए जानते हैं कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के बारे में।
न्यूयॉर्क में हुआ था डोनाल्ड ट्रंप का जन्म
डोनाल्ड जॉन ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में 14 जून 1946 को हुआ था। उनके पिता फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप सीनियर और माता वे माता मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप के पांच बच्चे थे। जिनमें डोनाल्ड ट्रंप चौथे नंबर पर थे। डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था। वह साल 1930 में प्रवासी के तौर पर अमेरिका रहने के लिए आयी थीं। वहीं उनके पिता फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप सीनियर न्यूयॉर्क शहर में ही पैदा हुए थे।
फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप सीनियर जर्मन अप्रवासी थे। डोनाल्ड के पिता फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप सीनियर न्यूयॉर्क में रियल एस्टेट डेवलपर थे। वहीं उनकी मां शादी होने से पहले घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। डोनाल्ड ट्रंप अपनी मां के बेहद करीबी थे। वह अपनी सफलता के पीछे अपनी मां के आत्मविष्वास को ही श्रेय देते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के पिता की मौत फ्लू के चलते हुई थी।
पिता की मौत के बाद उनकी बहन एलिजाबेथ जे. ने कारोबार संभाला था। डोनाल्ड ट्रंप के पांच भाई-बहनों में मैरीएन ट्रंप, फ्रेडरिक सी ट्रंप जूनियर, एलिजाबेथ जे ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एस ट्रंप थे। रॉबर्ट ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी रहे चुके हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन मैरीएन ट्रंप संघीय न्यायाधीश थीं। उनके भाई फ्रेड एक एयरलाइन पायलट रह चुके हैं। वहीं उनके एक भाई की साल 1981 में शराब की लत से मौत हो गयी थी। उनके एक और भाई का रॉबर्ट ट्रंप का साल 2020 में निधन हो चुका है। डोनाल्ड की बस अब एकमात्र बहन एलिजाबेथ ही हैं।
दादा थे जर्मन नाई, नाना-नानी थे मछुआरे
डोनाल्ड ट्रंप के दादा फ्रेडरिक ट्रंप और दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप थे। फ्रेडरिक ट्रंप और एलिजाबेथ का जन्म दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी के पफाल्ज क्षेत्र के शहर कल्स्टेड में हुआ था। फ्रेडरिक ने अमेरिका में कारोबार करने के लिए यूरोप छोड़ दिया था। डोनाल्ड ट्रंप के दादा फ्रेडरिक ट्रंप पहले जर्मन नाई थे। बाद वह अमेरिका में प्रॉपर्टी डीलर और रेस्तरां मालिक बने। 1901 में एलिजाबेथ से शादी करने के बाद वह न्यूयॉर्क में ही रहने लगे। वहीं डोनाल्ड के नाना मैल्कम मैकलियोड और नानी मैरी मैकलियोड थीं। वह स्कॉटलैंड में मछली पकड़ने का काम करते थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने की हैं तीन शादियां
डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की है। उन्होंने साल 1977 में इवाना ट्रंप से पहली शादी की थी। इवाना ट्रंप चेक-अमेरिकी मॉडल और कारोबारी थीं। हालांकि साल 1992 में उनका तलाक हो गया। इवाना और डोनाल्ड के तीन बच्चे हैं डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका। उनकी पहली पत्नी की साल 2022 में मृत्यु हो चुकी है।
इवाना से तलाक के बाद डोनाल्ड ने साल 1993 में अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल मार्ला मेपल्स से विवाह किया। लेकिन उनका यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और 1999 में दोनों का तलाक हो गया। मेपल्स और डोलाल्ड की एक बेटी टिफनी हैं। इसके बाद डोनाल्ड ने साल 2005 में तीसरी शादी स्लोवेनियाई-अमेरिकी पूर्व फैशन मॉडल मेलानिया ट्रंप से की। मेलानिया और डोलाल्ड ट्रंप की इकलौती संतान बैरन का जन्म साल 2006 में हुआ।