×

लॉकडाउन: क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की ये फिल्म!

अगर लॉकडाउन आगे भी जारी रहा तो मेकर्स इस फिल्म को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि इस पर आखिरी फैसला 3 मई को लिया जाएगा।

Ashiki
Published on: 29 April 2020 12:18 AM IST
लॉकडाउन: क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की ये फिल्म!
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से करोबार से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सब बंद है। यहां तक की लॉकडाउन लागू करने से पहले ही सरकार ने थिएटर, मॉल्स आदि सार्वजनिक जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया था। ऐसे में सिनेमा जगत पर बुरा असर पड़ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है, हालांकि अभी इस पर कंफर्म फैसला नहीं आया है।

ये पढ़ें...बैंक कर्मियों के फोन पर आया कोरोना पॉजिटिव होने का अलर्ट, मचा हड़कंप

इसी बीच शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो ' को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही है कि अगर लॉकडाउन आगे भी जारी रहा तो मेकर्स इस फिल्म को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि इस पर आखिरी फैसला 3 मई को लिया जाएगा।

ये पढ़ें... कोरोना से CRPF जवान की मौत, अर्धसैनिक बलों में ऐसा पहला मामला

बता दें कि फिल्म 'गुलाबो सिताबो' फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना साथ नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में शूजीत सरकार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' सिनेमाघरों में ही रिलीज हो, किसी ने नहीं सोचा था कि देश इतने बुरे हालात से गुजरेगा। जहां तक फिल्म के रिलीज की बात है तो जरूरत पड़ी तो इसे को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जा सकता है, लेकिन आखिरी फैसला मैं 3 मई के बाद ही लूंगा।

ये पढ़ें... मजदूरों के लिए खुशखबरी: हो रही घर वापसी, फंसे 4500 से अधिक को भेजा गया घर

कोरोना मरीजों की मौत से परेशान डॉक्टर ने की आत्महत्या, पिता ने की ये मांग

खतरे में करोड़ों नौकरियां: क्या होगा बेरोजगारों का, 4 सेक्टर्स पर गिरी कोरोना की गांज

भारत में भूकंप : थर्राई धरती, लॉकडाउन भूल घरों से निकल कर भागे लोग

Ashiki

Ashiki

Next Story