TRENDING TAGS :
मालामाल निकले पार्टी अध्यक्ष: CID ने मारा ताबड़तोड़ छापा, घर से मिले करोड़ों
तेलुगूदेशम पार्टी के चेयरमेन श्रीनिवासुलु के घर सीआईडी ने छापा मारा। इनके घर से तीन किलो सोने और हीरे के जेवरात के साथ ही लगभग 1 करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले। घर से मिले सोने के दाम डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है।
हैदराबाद: तेलुगूदेशम पार्टी के चेयरमेन श्रीनिवासुलु के घर सीआईडी ने छापा मारा। इनके घर से तीन किलो सोने और हीरे के जेवरात के साथ ही लगभग 1 करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले। घर से मिले सोने के दाम डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है। इतनी बड़ी रकम देखकर सभी हैरान हो गये।
ये भी पढ़ें... कांप उठी धरती: भूकंप के भयानक झटके से हिला भारत, लगातार हो रहा कंपन
सीआईडी (CID) ने छापा मारा
आंध्रप्रदेश के तेलुगूदेशम पार्टी के कार्यकाल में एपीसीओ (आंध्र प्रदेश स्टेट हैंडलूम वेवर्स कॉपरेटिव सोसायटी) के अध्यक्ष रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के घर पर सीआईडी (CID) ने छापा मारा, तो वह सोने की चमक देख दंग रह गई।
ऐसे में सीआईडी ने यह रेड तब मारी जब टीडीपी सरकार के समय आंध्र प्रदेश में एपीसीओ के अध्यक्ष रहे गुज्जुला श्रीनिवासुलु के खिलाफ अनियमिता बरतने के इल्जामों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।
ये भी पढ़ें...भारत में 200 आतंकी: कहीं भी छिपे हो सकते हैं, साजिश को अंजाम देने की कोशिशें तेज
सरकारी धन की हेराफेरी
ये भी पढ़ें... घुसे 200 आतंकी: पीएम मोदी थे निशाने पर, भारत में जारी हुआ हाई अलर्ट
इसके चलते एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व चेयरमैन और अन्य लोगों ने नकली बुनकर सहकारी समितियों की मदद से सरकारी धन में घोर-घपाला किया।
इस पर उन्होंने स्कूली बच्चों, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों को हैंडलूम के बजाय पॉलिस्टर के कपड़े आपूर्ति किए। यह रेड कडप्पा जिले में मयदुकुरु के अलावा 10 और अन्य स्थानों पर भी की गई, जो पूर्व चेयरमेन से संबंधित रही हैं।
ये भी पढ़ें...भारत में आतंकी साजिश: इस देश से इनको मिल रही थी ताकत, हुआ बड़ा खुलासा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।