×

कोरोना का इलाज फ्री: इस सरकारी योजना से मिलेगा लाभ, ऐसे करें अपना नाम चेक

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों रोजाना 20 हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने रहे हैं। तेजी बढ़ रहा संक्रमण लोगों की परेशानी का...

Newstrack
Published on: 5 July 2020 6:51 AM GMT
कोरोना का इलाज फ्री: इस सरकारी योजना से मिलेगा लाभ, ऐसे करें अपना नाम चेक
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों रोजाना 20 हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने रहे हैं। तेजी बढ़ रहा संक्रमण लोगों की परेशानी का सबब बना ही है। साथ ही कोरोना का इलाज भी इतना महंगा है, जिससे लोगों की चिंताए और बढ़ गयी हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार अपनी खास योजना आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर विकास दुबे का सपोर्ट करने वालों की खैर नहीं, FIR दर्ज

5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज

बता दें आयुष्‍मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है। इसके इस्‍तेमाल से कैशलेस सेवाएं प्राप्‍त की जा सकती हैं। इस योजना का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आयुष्मान भारत योजना में आप का भी नाम रजिस्टर होगा।

ये भी पढ़ें: कानपुर कांड की साजिशः हुआ खुलासा, मुठभेड़ से पहले सिपाही ने कटवाई थी बिजली

ऐसे पता करें अपना नाम-

आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

1- पेज खुलते ही आपको ऊपर दाहिने ओर Am I Eligible लिखा हुआ एक लिंक नजर आएगा।

2- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपसे कुछ डिटेल्स पुछे जायेंगे।

3- डिटेल्स देने के बाद आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा।

4- OTP देने के बाद सबमिट करें।

5- इसके बाद आपसे आपका राज्य पुछा जायेगा।

6- फिर आपको कुछ और कैटेगरी नजर आएंगी। इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे।

7- इनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपके यह पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: चीन के खिलाफ US ने उतारे परमाणु युद्धपोत, ड्रेगन को जवाब देने की ऐसी तैयारी

इसके अलावा कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, जिसपर आप कॉल करके अपना या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं आदि की जानकारी पा सकते हैं।

इस नंबर पर करें कॉल -

14555 और 1800-111-565

ये भी पढ़ें: भारी पड़ी बर्थडे पार्टी, हैदराबाद के टॉप ज्वैलर्स की कोरोना से मौत

सावन कल से शुरू: इन 10 चीजों से भगवान शिव होंगे खुश, इस मंत्र का करें जाप

थर्राई कारगिल: चार दिन में दूसरी बार आया भूकंप, झटकों से लद्दाख में हड़कंप

Newstrack

Newstrack

Next Story