×

बड़ा खुलासा: मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से आई भारी रकम

क्राइम ब्रांच की टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से भारी रकम आने का पता चला है। सूत्रों का कहना है कि कोरोना संकट के दिनों में मरकज के विवादित कार्यक्रम से पहले भी साद के बैंक खातों में विदेश से मोटी रकम आई थी।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2020 1:22 PM IST
बड़ा खुलासा: मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से आई भारी रकम
X
बड़ा खुलासा: मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से आई भारी रकम

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के मामले में जांच तेज कर दी है। मौलाना साद के खिलाफ अपराध शाखा की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से भारी रकम आने का पता चला है। सूत्रों का कहना है कि कोरोना संकट के दिनों में मरकज के विवादित कार्यक्रम से पहले भी साद के बैंक खातों में विदेश से मोटी रकम आई थी।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए

क्राइम ब्रांच ने तेज की जांच

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के खिलाफ 31 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी। निजामुद्दीन थाने के एसएचओ ने मौलाना साद और छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

केस दर्ज होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद और मरकज की गतिविधियों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस जांच पड़ताल के दौरान मौलाना साद के बारे में अहम खुलासे हो रहे हैं।

मौलाना साद के कई रिश्तेदारों से पूछताछ

क्राइम ब्रांच की टीम अभी तक मौलाना साद के भाई व कई रिश्तेदारों से मरकज की गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम मरकज के आर्थिक स्रोत का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें...आग की तरह फैलेगी महामारी, दुनिया के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप में कोरोना

विदेश से भारी रकम आने का पता चला

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जांच में पता चला है कि मरकज में आने वाले हर जमाती से रुपया लिया जाता था। यह भी पता चला है कि मौलाना साद के खातों में विदेशों से भी पैसा आता रहा है।

कोरोना संकट के दिनों में आयोजित मरकज के कार्यक्रम से पहले भी साद के बैंक खातों में विदेश से मोटी रकम आई थी। चौंकाने वाली बात यह पता चली है कि हाल के दिनों में विदेश से पैसा आने का सिलसिला काफी बढ़ गया था।

दूसरी एजेंसी को सौंपी जा सकती है जांच

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीमें मौलाना साद के सभी बैंक खातों के डिटेल खंगाल रही हैं। इस संबंध में अभी तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक खातों व पैसे के लेन-देन के मामले की जांच जल्द ही किसी दूसरी एजेंसी को सौंपी जा सकती है।

ये भी पढ़ें...ये हो गया तो भी डरना क्यों, बस करें ये काम भाग जाएगा डर हो जाएंगे फिट

बैंक अफसरों को भी हुआ था शक

हाल के दिनों में मौलाना साद के बैंक खातों में विदेश से ज्यादा पैसा आने पर बैंक अधिकारियों को भी शक हुआ था। उन्होंने इस बाबत मौलाना साद के चार्टर्ड अकाउंटेंट को बुलाकर पूछताछ भी की थी।

बैंक अधिकारियों ने इस बाबत मौलाना साद से मिलने की बात भी कही थी। लेकिन मौलाना साद बैंक अधिकारियों से मिलने नहीं पहुंचे। बैंक अधिकारियों ने मौलाना साद के खातों में आने वाली रकम के लेन-देन पर 31 मार्च को रोक लगाने की हिदायत दी थी।

मौलाना साद पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने मौलाना साद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिगका केस भी दर्ज कर लिया है। ईडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है जमात से जुड़े ट्रस्टों के साथ ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...मोटरसाइकिल से आया कोरोना, गांव और गोण्डा जिले में हड़कंप

साद की तलाश में जुटी हैं टीमें

कोरोना संकट के दिनों में भी राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज का आयोजन कर वायरस के व्यापक संक्रमण के आरोपी मौलाना साद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

दिल्ली पुलिस की टीमों के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें भी मौलाना साद की तलाश में जुटी हुई हैं। मौलाना साद की तलाश में शामली स्थित उनके पैतृक निवास के साथ ही सहारनपुर स्थित उनके ससुराल तक में दबिश दी जा चुकी है, लेकिन ‌ मौलाना साद अभी तक अंडरग्राउंड हैं।

दिल्ली में निजामुद्दीन और जाकिर नगर स्थित मौलाना साद के घर पर भी उनकी तलाश की गई मगर उनका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। इस बीच जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला अभी तक नहीं थम सका है।

ये भी पढ़ें...यूपी में कोरोना का संकट: मेरठ में दूसरी मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची इतनी

रिपोर्ट- अंशुमान तिवारी

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story