TRENDING TAGS :
Live: कोरोना से 10 मौतें, महाराष्ट्र में धारा 144 लागू, 24 मार्च से नहीं मिलेगी फ्लाइट
देश में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हुई है। इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हुई है। इस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 435 है। अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। महाराष्ट्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।
आप इन मोबाइल नंबर काॅल कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
For telephonic guidance on COVID-19 from 8 am to 12 noon -
Dr Tushar Shah. 9321469911
Dr M Bhatt. 9320407074
Dr D Doshi. 9820237951
Dr D Rathod. 8879148679
Dr R Gwalani. 8779835257
Dr D Kansara. 8369846412
For telephonic guidance on Covid-19 from 12 to 4 pm -
Dr G Kamath. 9136575405
Dr S Manglik. 9820222384
Dr J Jain. 7021092685
Dr A Thakkar. 9321470745
Dr L Bhagat. 9820732570
Dr N Shah. 9821140656
Dr S Phanse. 8779328220
Dr J Shah. 9869031354
For telephonic guidance on Covid-19 from 4 to 8 pm -
Dr N Zaveri. 9321489748
Dr S Ansari. 7045720278
Dr L Kedia. 9321470560
Dr B Shukla. 9321489060
Dr S Halwai. 9867379346
Dr M Kotian. 8928650290
For telephonic guidance on Covid-19 from 8 to 11 pm -
Dr N Kumar. 8104605550
Dr P Bhargav. 9833887603
Dr R Chauhan. 9892135010
Dr B Kharat. 9969471815
Dr S Dhulekar. 9892139027
Dr S Pandit. 9422473277
-लखनऊ के कपूरथला सेक्टर एफ में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह अस्थमा की थी मरीज थीं। मृतक के घर अभी जल्दी ही दुबई से दो लोग आए हैं।
-आगरा नोयडा यमुना एक्सप्रेस वे आम जनता के लिये बन्द कर दिया गया है,सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिये ही अनुमति है।
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये की सेनिटाइजर-मास्क खरीदने के लिए दिया।
-राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की अपीलः
-
सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल ने वीडियो जारी कर लोगो से घर मे रहने की अपील की ।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-23-at-8.41.36-PM.mp4"][/video]
-जौनपुर में कोरोना का मरीज, अग्रिम आदेश के लिए जौनपुर लॉकडाउन : डीएम
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े
अब तक 33 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई। 8 आगरा, 3 गाज़ियाबाद, 8 नोएडा , लखनऊ 8 1 पीलीभीत, 1 कानपुर, 1 जौनपुर, 1 वाराणसी, 1 लखीमपुर खीरी, 1 मुरादाबाद। 7 आगरा, 2 गाजियाबाद और 1 नोएडा,1 लखनऊ समेत 11 मरीज स्वस्थ होकरकिये गए डिस्चार्ज
5439 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे काशीवासियों से संवाद
विडियो कोनफ़्रेंसिंग के ज़रिए कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!शाम 5बजे संवाद करेंगे
आज KGMU में 2 नए पॉजिटिव केस
एक पीलीभीत से, दूसरा कानपुर से। पीलीभीत वाली महिला सऊदी एवं कानपुर वाले की ट्रैवेल हिस्ट्री USA की है।
KGMU में कुल पॉजिटिव केस अबतक-19 आए हैं। वर्तमान 7 रोगी भर्ती हैं।
सांसद ने की आर्थिक मदद का एलान
अम्बेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय ने कोरोना के लिए जिले में 50 लाख की मदद की।
Live Update:
महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने का एलान किया है।
पाकिस्तान में डॉक्टर की मौत
पाकिस्तान में कोविड-19 का इलाज करने वाले डॉक्टर ओसामा रियाज की कोराना संक्रमण से मौत-एजेंसी
24 मार्च से नहीं मिलेगी फ्लाइट
24 मार्च की रात 11 बजकर 59 मिनट के बाद किसी तरह की कोई फ्लाइट की सेवा नहीं मिलेगी। कम्पलीट एयर शट डाउन, सिर्फ सेना और अत्यावश्यक जहाज़ ही उड़ेंगे।
ये भी पढ़ें...कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली में लागू हुई ये खास योजना, जानें इसके बारे में
�
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर मीडिया से की बात
19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना के अब तक कुल 415 मामले सामने आए हैं, 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, 7 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
देश की 13 लेबोरेट्री चेन ने कोरोना के टेस्ट के लिए रजिस्टर किया है। इनके देशभर में 15,000 कलेक्शन सेंटर हैंः आईसीएमआर
इन लैबों की मिली कोरोना की जांच की अनुमति
कोरोना वायरस से एक और मौत
कोरोना वायरस से देश में एक और मौत हो गई है। 55 साल के एक शख्स की पश्चिम बंगाल में मौत हुई है। मरीज को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह इटली से लौटा थाइस जानलेवा बीमारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
�
बेंगलुरु में शराब की दुकानें 31 मार्च तक बंद
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है। बेंगलुरु में सभी प्रकार की शराब की दुकानें 31 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।
सभी अधिकारियों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं: ईडी
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने अधिकारियों से फोन पर उपलब्ध रहने को कहा है। सभी अधिकारियों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। ईडी इसे लेकर शाम को आदेश भी जारी कर सकती है। सीबीआई ने पहले ही अपनी सभी शाखाओं को 4 अप्रैल तक सभी गैर-जरूरी पूछताछ को स्थगित करने के लिए कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने अधिकारियों से फोन पर उपलब्ध रहने को कहा है। सभी अधिकारियों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है।
ईडी इसे लेकर शाम को आदेश भी जारी कर सकती है। सीबीआई ने पहले ही अपनी सभी शाखाओं को 4 अप्रैल तक सभी गैर-जरूरी पूछताछ को स्थगित करने के लिए कहा है।
कोरोना से लड़ाई में लोग सरकार का सहयोग करें: वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में केंद्र व राज्य सरकारें जी-जान से प्रयास कर रहीं हैं। आवागमन पर कई प्रतिबंध लगाये गये हैं, जिनसे लोगों को कुछ असुविधा हो रही होगी। पर याद रखना कठिन परिस्थितियों में कठिन निर्णय लेने ही पड़ते हैं। सरकार का सहयोग करें।
श्रम मंत्रालय का संस्थानों को निर्देश
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने सार्वजनिक और निजी संस्थानों के लिए निर्देश जारी किया. मंत्रालय ने संस्थानों से कर्मचारियों का वेतन नहीं काटने का निर्देश दिया है।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण समय से पहले ही कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले लोकसभा में कोरोना कमांडोज के लिए सांसदों ने ताली बजाई. इसके अलावा वित्त विधेयक 2020 भी लोकसभा से आज पास हो गया।
पीएम मोदी ने मीडिया से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सभी महत्वपूर्ण मीडिया हाउसेस के मालिकों से कोरोना वायरस की कवरेज पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की हैं। पीएम मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे।जिन पत्रकारों से बात हुई है उनमें एएनआई से स्मिता प्रकाश,नेटवर्क 18 से राहुल जोशी,ज़ी ग्रुप से सुभाष चंद्रा, रिपब्लिक से अर्नब गोस्वामी, टीवी टुडे से कलि पुरी,न्यूज़ 24 से अनुराधा प्रसाद,इंडिया न्यूज से रजत शर्मा आदि थे।
वरूण गांधी ने पीलीभीत के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने ट्वीट करते हुए अपने इलाके के डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस समय पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर रखा है। ऐसे बुरे वक्त में पीलीभीत के डीएम और एसपी का जनता कर्फ्यू के दौरान आचरण ठीक नहीं है।
दरअसल जो वीडियो वरूण ने ट्वीट किया है उसमें डीएम और एसपी भारी भीड़ के साथ संख और घंटी बजाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ बच्चे और बड़े सभी वर्ग के लोग शामिल है। इस तरह उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपना और जनता की जान खुद ही खतरे में डाल दी है। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की अपील का उल्लंघन भी किया है।
7 साल से कम सजा में बंद कैदियों को पेरोल
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 साल से कम सजा में बंद कैदियों को परोल देने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कैदियों को 6 हफ्ते के लिए पेरोल देने को कहा है।
पूरे पंजाब में कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बाद उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 10 से अधिक राज्यों के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कई लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर पंजाब ने सख्त कार्रवाई की है। पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
ग्रेटर नोएडा में दो और केस
ग्रेटर नोएडा में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद डीएम बीएन सिंह ने सोसाइटी को 25 मार्च सुबह तक सोसाइटी को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ें...कोरोना पर PM मोदी: लॉकडाउन को गंभीरता से लें, कानून का पालन करवाएं सरकारें
इलाहाबाद हाईकोर्ट 28मार्च तक बंद
न्यायमूर्ति बी के नारायण की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में 28मार्च तक इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुख्य न्यायाधीश के अनुमोदन के बाद इसकी अधिसूचना जारी होगी।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। जनता कर्फ्यू के दौरान थाली और ताली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, कल पूरे देश ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों का ताली/थाली बजाकर उत्साहवर्धन किया, परन्तु अभी सामने आया कि आपकी सरकार द्वारा इनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है
�
कांग्रेस मुख्यालय में विदेशी पत्रकारों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में विदेशी पत्रकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। बाकि लोग अगर जरूरी हो तभी पार्टी कार्यालय आएं।
यूपी में बरती जाएगी सख्ती
पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद यूपी में सख्ती बरती जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। यूपी सरकार कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी को कड़ाई से लागू करेगी।
लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कनिका कपूर की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन राहत की बात है कि उनके संपर्क में आने वालों की जांच रिपोर्ट लगातार नेगेटिव मिल रही है। रविवार को पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद उनकी पत्नी समेत 43 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी कुछ लोगों की जांच चल रही है।
कनिका कपूर के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में रहने वालों के सैंपल लिए गए थे। इसमें चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल थे।
उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री की रिपोर्ट शनिवार को ही आ गई थी लेकिन जितिन प्रसाद व उनकी पत्नी की रिपोर्ट रविवार को आई । दोनों की रिपोर्ट निगेटिव है। इसी तरह केजीएमयू की लैब में आए अन्य सैंपल की भी जांच की जा रही है। रविवार को कुल 43 सैंपल की जांच की गई। ये सभी निगेटिव है। अन्य सैंपल अभी जांच की प्रक्रिया में है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुप्रीमकोर्ट करेगा केस की सुनवाई
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है कि अब अगले आदेश तक बेहद जरूरी मामलों में ही सुनवाई होगी।ये सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी।
मंगलवार शाम 5 बजे तक सुप्रीम कोर्ट में सभी वकीलों के चेंबर को सील कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट परिसर में अब सभी प्रवेश बंद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लिंक वेबसाइट पर जारी करेगा।
केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
कई जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यों को खत लिखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की अपील की है। केंद्र सरकार ने कहा कि जिन राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, वह सख्ती से पालन कराएं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाबा रामदेव ने ट्वीट कर कही ये बात
बाबा रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए जो जंग लड़ रहे हैं हमारे स्वास्थ्य कर्मी, उन सभी का ताली बजाकर आभार व्यक्त करें।
�
जान के साथ न खेलें: CM उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से धारा 144 का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृपया कोरोना के खिलाफ गंभीरता से लड़ें। अपने और दूसरे के जीवन के साथ न खेलें। भले ही धारा 144 लागू हो, आवश्यक सेवाएं काम कर रही हैं। अपने वाहनों को न लाएं और सड़कों पर भीड़ न लगाएं। यह अपील सड़कों पर जाम लगने के बाद जारी की गई है।
हिमाचल में भी लॉकडाउन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अगले आदेश तक प्रदेश में लॉकडाउन जारी रहेगा।
पीलीभीत में एक और मामला
पीलीभीत में 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। कुछ दिन पहले ही महिला मक्का से उमरा कर आई थी। रिपोर्ट आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही उसके साथ लौटे 36 लोगों को भी क्वारनटीन किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में सोसायटी सील
ग्रेटर नोएडा में कोरोना के दो और केस सामने आने के बाद एक सोसायटी को सील कर दिया गया है। डीएम बीएन सिंह ने कहा कि सोसायटी 25 मार्च सुबह तक सील रहेगी।
ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस: कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने रखी ये बड़ी मांगें, कहा….
सीएम योगी ने की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील की है। सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें, घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।
सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें. सतर्क रहें, जागरूक रहें।'
मरीजों की संख्या हुई 435
देशभर में मरीजों की संख्या 435 हो गई है, इसमें 9 लोगों की मौत और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
एक और कोरोना मरीज की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है। मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। हालांकि, वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था।
इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है।
लॉक डाउन होने से भारत पर असर
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम
दिल्ली में लॉकडाउन का असर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है। डीएनडी फ्लाईओवर पर एक किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। पुलिस लोगों का आई कार्ड देखने के बाद ही उनको एंट्री दे रही है। लोग परेशान हैं।
�
कोरोना का प्रक्रोप अब मीडिया पर भी हुआ है, मुम्बई में अखबार छपने पर रोक लग गयी
राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे लोग लॉक डाउन के चलते वापस लौट गए और धरना खत्म हो गया है।
हुंडई और सुज़ुकी ने अपने कारखाने बन्द किए।
आज संसद का बजट सत्र समाप्त हो सकता है।
ओला, उबर ने दिल्ली में अपनी सेवाएं की रद्द।
दुनिया भर के देशों में भारत की कोरोना को लेकर स्थिति
जानें, कोरोना मरीजों का पूरा आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में 27 मामले दर्ज किये गये है
तेलंगाना में 27
राजस्थान में 24
हरियाणा में 21 मामले सामने आये है
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ, नेपाल ने बंद कर दी भारत और चीन से जुड़ी सीमाएं
कर्नाटक में 26 मरीज है
पंजाब में 21 मामले
गुजरात में 18 मामले हैं
लद्दाख में 13 मामले
तमिलनाडु में 7 मामले सामने आये है
चंडीगढ़ में 5 मामले सामने आये है
आंध्र प्रदेश में 5 मामले सामने
ये भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू से पहले बच्ची का हुआ जन्म, परिवार वालों ने नाम रखा ‘कोरोना’
मध्य प्रदेश में 4
जम्मू कश्मीर में 4
पश्चिम बंगाल में 4 मामले सामने आये है
उत्तराखंड में 3 मामले
बिहार में 2
ओडिशा में 2
हिमाचल प्रदेश में 2 मामले दर्ज किये गये है
पुडुचेरी में 1
छत्तीसगढ़ में 1 मामला सामने आया है
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के बाद इंटरनेट की बारी! नेटवर्क पर दबाव कम करने के लिए उठी ये मांग
केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा केस
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 15 मामले दर्ज किये गये, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या राज्य में 64 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 15 मामलों में से कसारगोड जिले में पांच मामले, कन्नूर में चार और मलप्पुरम, कोझीकोड और एर्नाकुलम जिलों में दो-दो मामले दर्ज किये गये।
ये भी पढ़ें:इस देश को मिली बड़ी कामयाबी, सिर्फ 45 मिनट में हो जाएगी कोरोना की जांच
बिहार में एक व्यक्ति की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की रविवार को कोविड-19 के कारण पटना स्थित एम्स में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुंगेर जिले के निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गुर्दे की बीमारी के कारण शुक्रवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
महाराष्ट्र में दूसरी मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से दूसरे मरीज की मौत की पुष्टि की। रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस रोग से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:अब बदलेंंगे यूपी के हालात: सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, बंद कर दिए ये जिले
गुजरात में पहली मौत
गुजरात के सूरत में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली यह पहली मौत है। व्यक्ति ने दिल्ली और जयपुर की यात्रा की थी। 21 मार्च को व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।