×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कम हुए कोरोना मामले: आखिर क्या बता रहे ये बीते दिनों के आकड़ें...

मार्च से देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार यानी 23 सितंबर को 56 लाख का आकड़ा पार कर चुके हैं। ऐसे में Worldometer के मुताबिक, 16 सिंतबर मतलब सिर्फ एक दिन में देश में 97,859 मामले सामने आए थे।

Newstrack
Published on: 23 Sept 2020 3:24 PM IST
कम हुए कोरोना मामले: आखिर क्या बता रहे ये बीते दिनों के आकड़ें...
X
कम हुए कोरोना मामले: आखिर क्या बता रहे ये बीते दिनों के आकड़ें...

नई दिल्ली। मार्च से देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार यानी 23 सितंबर को 56 लाख का आकड़ा पार कर चुके हैं। ऐसे में Worldometer के मुताबिक, 16 सिंतबर मतलब सिर्फ एक दिन में देश में 97,859 मामले सामने आए थे। अब तक हर रोज पाए जाने वाले आकड़़ों में संक्रमण के इस आकड़े ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। उसके बाद अगले 7 दिनों में ये संख्या घटकर 83,000 तक आ गई है। हालाकिं कोरोना संक्रमण के मामले इन बीते 7 दिनों में कम हुए हैं, पर जल्द से जल्द कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अब वैक्सीन के आने का जोरो-शोरों से इंतजार है।

ये भी पढ़ें... अर्जुन करेगा खात्मा: दुश्मन होंगे भस्म, ऐसी उपलब्धि मिली है भारत को

कोरोना के मामलों में कमी

Worldometer के मुताबिक, 17 सितंबर को कोरोना संक्रमण मामले 96,793, इसके बाद 18 सिंतबर को 92,789 मामले, 19 सितंबर को 92, 755 मामलें, 20 सितंबर को 87,382 को मामले, 21 सितंबर को 74,493 मामले, 22 सितंबर को 80,391 मामले आए हैं।

वहीं अब 23 सिंतबर को ये संख्या 83,347 हो गई। ऐसे में अब इन संक्रमण के मामलों को देखते हुए सवाल ये उठ रहे हैं कि कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही कमी का आखिर क्या मतलब है क्या ये देश के लिए खुशी की बात हैं।

CHINA INFECTED फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...सड़कों पर नेपाल की जनताः चीन की चालों का विरोध, जमकर हुई नारेबाजी

अब तक 45,87,614 लोग ठीक

तो चलिए बता दें, इसी समयवाधि में देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा अमेरिका से भी आगे हो गया। अभी तक देश में कोविड-19 से अब तक 45,87,614 लोग ठीक हो चुके हैं। इस पर वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में यह संख्या अभी 4,346,110 है।

ऐसे में इस बीच एक हफ्ते के अंदर कोरोना के बढ़ने की रफ्तार के दरम्यान देश में जांच की स्थिति देखेंगे तो स्थिति और साफ होगी। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि 'देश में एक दिन में कोविड की 12 लाख जांच करने की क्षमता हो गई है।

ये भी पढ़ें...प्रभावशाली व्यक्तित्व: पीएम मोदी तो बिल्किस दादी भी, TIME मैग्जीन की लिस्ट में

corona virus फोटो-सोशल मीडिया

6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता 12 लाख टेस्ट हो गई है। अब तक देश में 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। ज्यादा टेस्टिंग के जरिए हम पॉजिटिव केसों की पहचान पहले कर पाते हैं।'

अब अगर सप्ताह के आंकड़ों की बात करें, तो 15 सितंबर को देश में 11, 16, 842, 16 सितंबर को 11, 36,613, 17 सितंबर को 10,06,615, 18 सितंबर को 8,81,911, 19 सितंबर को 7,31,534 ,20 सितंबर को 7,31,534, 21 सितंबर को 9,33,185 और 22 सितंबर को , 9,53,683 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। तो साफ ये देखा जा सकता है कि बीते एक हफ्ते में टेस्टिंग की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...फंसा पूरा बॉलीवुड: इन मशहूर सितारों के बुरे दिन शुरू, आज NCB भेजेगा सनम



\
Newstrack

Newstrack

Next Story