×

भारत में कोरोना से हाहाकार: 50 हजार से ज्यादा की मौत, आए इतने नए मामले

 देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है। भारत में तेजी से कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 26 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।

Shreya
Published on: 17 Aug 2020 10:30 AM IST
भारत में कोरोना से हाहाकार: 50 हजार से ज्यादा की मौत, आए इतने नए मामले
X
Corona virus in India

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है। भारत में तेजी से कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 26 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अब तक इस घातक बीमारी की चपेट में आकर 50 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 944 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस बीच थोड़ी राहत की बात ये है कि इस बीमारी से करीब 19 लाख से ज्यादा लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

मृतकों की संख्या 50 हजार से पार

24 घंटे के दौरान सामने आए मृतकों के नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 50 हजार 951 हो चुकी है। वहीं एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 63 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल केस 26 लाख 42 हजार 344 हो चुके हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस करीब सात लाख हैं। भारत में रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। अब तक इस बीमारी से 19 लाख 09 हजार 541 लोग रिकवर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी विधायक की मौत: कोरोना ने ले ली जान, शोक में डूबी पार्टी

corona virus

महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना वायरस महामारी का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहे महाराष्ट्र में एक दिन के दौरान कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1200 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार के पास पहुंच चुकी है। दिल्ली में रिकवरी रेट काफी बेहतर हुई है और यह रविवार को 90 फीसदी से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें: गौशाला में हो रही गायों की हत्या! कर्मचारी का Video वायरल, अधिकारी मौन

इसके अलावा 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में भी एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 नए केस आए हैं।

covid19

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना के कुल में मामले- 26,42,344

रिकवर हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 19,09,541

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 50,951

यह भी पढ़ें: Facebook से भाजपा की सांठगांठ: प्रियंका गांधी का आरोप, हेट स्पीच पर कही ये बात

कहां-कितनी मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20,037

तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या- 5,766

दिल्ली में मृतकों की संख्या- 4,196

कर्नाटक में कोरोना मृतकों की संख्या- 3,947

गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,787

आंध्र प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,650

उत्तर प्रदेश कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,449

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या- 2,428

मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या- 1,105

राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 875

पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 812

त्रिपुरा कोरोना से मरने वालों की संख्या- 55

सिक्किम में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी फिल्म गुंजन सक्सेना, सहयोगी पायलट भड़कीं, खड़े किए कई सवाल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story