×

LIVE: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 446 मामले, 6 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महामारी के मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 85 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार 493 है।

Newstrack
Published on: 1 July 2020 5:24 AM GMT
LIVE: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 446 मामले, 6 लोगों की मौत
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महामारी के मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 85 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार 493 है, तो वहीं 17 हजार 400 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 3 लाख 47 हजार 979 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 20 हजार से अधिक है।

बीते 24 घंटे में 18 हजार 653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हो गई है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक देश में 88 लाख 26 हजार 585 सैंपल का टेस्ट हो चुका है। अकेले 30 जून को 2 लाख 17 हजार 931 टेस्ट किए गए थे।

देश के लिए राहत की बात यह है कि देश में 3,47,979 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 59.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें...देश-दुनिया के डाॅक्टरों से राहुल ने की बात, अब CM केजरीवाल को लिखेंगे पत्र

Updates...

मेरठ में 6 वर्ष के बच्चे समेत 13 संक्रमित मिले

मेरठ में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। बुधवार को मेरठ में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1011 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 240 हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी के अनुसार मेरठ जनपद में आज मिले नए कोरोना संक्रमितों में एक शराब की दुकान का 42 वर्षीय सेल्समैन,एक 48 वर्षीय बीमा एजेंट और एक 32 वर्षीय रेडीमेड कपड़े का कारोबारी और एक 10 वर्षीय छात्र शामिल हैं। इनके अलावा एक छह वर्षीय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार मेरठ में अब तक एक हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। इनमें 701 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब जनपद में 240 सक्रिय केस हैं। इन सभी का शहर के अलग- अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कोरोना से मेरठ के 70 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

CISF के 3 जवान सहित 64 लोग हुए Corona पॉजिटिव, अब संक्रमितों की संख्या हुई 2,490

झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तीन जवान भी शामिल हैं। अब प्रदेश के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,490 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 64 नये मरीज सामने आए हैं, जिनमें रामगढ़ के पतरातू में एनटीपीसी विद्युत संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ के तीन जवान भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,490 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...सत्ता बंटवारे से बनी प्रचंड-ओली में दरार

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कुल 446 मामले, 6 लोगों की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक कुल 446 मामले सामने आये हैं जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है

दिल्ली में 2199 नए मामले

मंगलवार को दिल्‍ली में कोरोना मरीजों के 2199 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 87360 हो गयी है, तो वहीं, कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से अब तक 2742 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना से 1.30 लाख से ज्यादा की गई जान

कोरोना महामारी ने दुनिया की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी को अपनी चपेट में ले लिया है। तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के पार हो चुका है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोविड-19 संक्रमित मामले 10,586,381 तक पहुंच गए हैं। इस संक्रमण से अबतक 513,925 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन कोरोना से रिकवर हुए लोगों की तादाद भी 5,795,755 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...कोरोना का तांडव: 24 घंटे में आए डराने वाले आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत

अमेरिका कोरोना महामारी से बुरी तरह चपेट में है। वहां 2,727,853 लोग कोविड19 संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि 130,122 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के करीब 213 देश अभी इस महामारी की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें...खतरे में नेपाल के PM ओली की कुर्सी, बुलाई आपात बैठक, भारत के खिलाफ…

नागालैंड में 21 नए केस

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने जानकारी दी है कि राज्य में 21 नए कोरोना पॉजिटिव नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है। इनमें से 312 सक्रिय मामले हैं और 168 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक किसी की जान नहीं गई है।

क्वारंटीन केंद्र से भागा शख्स

डिब्रूगढ़ जिला के नहरकटिया में एक शख्स क्वारंटीन केंद्र से भागने का मामला सामने आया है। नहरकटिया में एसीएस बिक्रम छेत्री ने बताया कि उक्त शख्स 26 जून को दिल्ली से लौटा था और उनके नमूने एकत्र किए जाने के बाद उसे क्वारंटीन केंद्र भेज दिया गया था। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें...जनता को लगा महंगाई का झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट

यूपी में 672 नए मरीज, 25 की मौत

यूपी में मंगलवार को 672 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तो वहीं 25 की मौत हो गई। अब प्रदेश में 6711 एक्टिव कोरोना मरीज हैं जबकि 16084 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 697 मरीजों की जान चली गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 23,492 हो गई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story