TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छठ पूजा पर बड़ा ऐलान: दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया फैसला, आपके लिए जानना जरूरी

दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा ऐलान किया है। हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तालाबों और नदी के किनारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से मना कर दिया है।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 3:19 PM IST
छठ पूजा पर बड़ा ऐलान: दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया फैसला, आपके लिए जानना जरूरी
X
दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा ऐलान किया है। हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तालाबों और नदी के किनारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से मना कर दिया है।

नई दिल्ली। छठ पूजा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा ऐलान किया है। हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए तालाबों और नदी के किनारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से मना कर दिया है। ऐसे में उच्च न्यायालय ने छठ पूजा मनाने के संबंध में दिल्ली सरकार के फैसले को बिल्कुल पहले जैसा रखते हुए कहा कि अनुमति देना कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें... सीएम नीतीश के नए मंत्रिमंडल पर उठे सवाल, इण्टर पास को दिए छह विभाग

यह भी पढ़ें: हादसे से हिली BJP: खुशबू सुंदर की हालत हुई खराब, कार हो गई क्षतिग्रस्त

छठ के पर्व पर

chhath puja फोटो-सोशल मीडिया

छठ पूजा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला उस याचिका को खारिज करते हुए सुनाया जिसमें दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के आदेश को चुनौती दी गई थी। साथ ही इस आदेश में था कि इस साल छठ के पर्व पर 20 नवंबर के दिन सार्वजनिक स्थलों पर जैसे घाट, या तालाब के किनारे पूजा नहीं की जा सकेगी।

ऐसे में जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत देना संक्रमण को तेजी से बढ़ने की इजाजत देना है। वहीं आज के समय में ऐसी याचिका जमीनी हकीकत से कई हजार किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें...सेना में अहीर रेजिमेंट: यूजर्स ने की ये डिमांड, ट्रेंड हुआ #अहीर_रेजिमेंट_हक़_है_हमारा

यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों को झटका: सरकार का लक्ष्मी विकास बैंक पर एक्शन, जाने पूरी कहानी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story