TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली वाले सुरक्षित नहीं, कोरोना का कहर सभी जिलों में फैला

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी तक कुल 2918 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं, जिसमें से 877 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

Ashiki
Published on: 28 April 2020 11:36 AM IST
दिल्ली वाले सुरक्षित नहीं, कोरोना का कहर सभी जिलों में फैला
X

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश ही नहीं दुनियाभर के कोने कोने से लगातार मौत की खबरे आ रही है। हर दिन कोई न कोई मासूम परिवार अपनी बर्बादी को अपनी आँखों से देख रहा है। इसके साथ ही अब राजधानी दिल्ली के सभी जिले कोरोना की चपेट में चुके हैं। वहीं यहां कोरोना संक्रमण कुछ इस तरह फैला है कि एक माह में ही 96 नए कंटेनमेंट जोन बन गए। बता दें कि दिल्ली में पहला कंटेनमेंट जोन 26 मार्च को बनाया गया था।

ये पढ़ें... किम जोंग की मौत की खबरों पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, बढ़ा सस्पेंस

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी तक कुल 2918 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं, जिसमें से 877 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला केस 5 मार्च को आया था। इस हिसाब से देखा जाय तो अब तक करीब 90 फीसदी संक्रमित बढ़ गए हैं। दिल्ली में 13 और 26 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। यहां सिर्फ 13 अप्रैल को 356 और 26 अप्रैल को 293 संक्रमण के मामले सामने आये थे।

ये पढ़ें... बीजेपी के इस विधायक ने कहा- कोई भी मुसलमान से न खरीदे सब्जी, वीडियो वायरल

कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में भी लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तारी हो रही है। संक्रमण का सबसे बड़ा उदाहरण है जहांगीरपुरी। जहांगीरपुरी इलाके में कोरोना के तीसरे चरण में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक की तीन गलियों में 47 मामले सामने आये थे। चांदनी महल इलाके में भी लगातार नए मामले आ रहे हैं। यहां पुलिसकर्मियों को भी वायरस ने चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

ये पढ़ें... ..तो तानाशाह किम जोंग की सत्ता संभालेंगा ये शख्स, 30 साल बाद पहुंचा उत्तर कोरिया

दिल्ली में संक्रमित मामले-

1- नई दिल्ली-5

2- सेंट्रल दिल्ली-7

3- वेस्ट-14

4- नार्थ वेस्ट-3

5- नार्थ ईस्ट-5

6- शाहदरा-6

7- ईस्ट-10

8- नार्थ-8

9- साउथ-13

10- साउथ वेस्ट-6

11- साउथ ईस्ट-20

ये पढ़ें... पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत, अब तक दो डॉक्टर की जा चुकी है जान

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके-

1- चांदनी महल

2- जहांगीरपुरी

3- दिलशाद गार्डन

4- निजामुद्दीन

5- तुगलकाबाद

ये पढ़ें... युवाओं को झटका: नहीं मिलेगी अब नौकरी, सरकार ने लिया ये फैसला



\
Ashiki

Ashiki

Next Story