×

डॉक्टर सुसाइड मामला: केजरीवाल की पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में बीएएमएस डॉक्टर की खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Ashiki
Published on: 9 May 2020 10:52 PM IST
डॉक्टर सुसाइड मामला: केजरीवाल की पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीएएमएस डॉक्टर की खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पहले पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: चेन्नई के डॉक्टर ने कोरोना के लिए बनाई दवा, खुद पर ही किया टेस्ट, हो गई मौत

बता दें कि इसके पहले भी दिल्ली पुलिस विधायक प्रकाश जारवाल को पूछताछ के लिए दो बार बुला चुकी थी। लेकिन प्रकाश जारवाल दोनों बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।

डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस को उनका एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी के देवली विधायक प्रकाश जारवाल का नाम था। मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जारवाल और उनके सहयोगी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: Mother’s Day: दो साल की ये ‘कोरोना वारियर बच्ची’, मां संग करती है अस्पताल में ड्यूटी

वहीं जारवाल ने सफाई ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लगे आरोप झूठे और निराधार हैं। जिस व्यक्ति ने आत्महत्या की है, मैंने उससे एक साल से बात तक नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना की दवा: डॉक्टर ने खुद पर ही किया टेस्ट, अंजाम जानकर हो जायेंगे हैरान

CBSE के छात्रों के लिए कल का दिन ख़ास, शुरू होगा परीक्षाओं से जुड़ा अहम काम

श्रमिकों के फैजाबाद जंक्शन पर आने से पहले बड़ी तैयारी, स्थानीय स्तर पर बनायी गयीं दो टीमें

यहां मरीजों में खौफ: कोविड वार्ड में फैली अव्यवस्था, विधायक ने लिया संज्ञान

Ashiki

Ashiki

Next Story