×

किसान आंदोलन: तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली, किसान कर रहे तैयारी

किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। तमिलनाडु के किसानों ने गाजीपुर सीमा पर सोमवार को ऐलान किया कि वो और उनके साथी तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

Shivani
Published on: 21 Dec 2020 12:19 PM IST
किसान आंदोलन: तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली, किसान कर रहे तैयारी
X

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। यानि हर दिन 11 किसान भूख हड़ताल करेंगे। 26 दिनों से दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है। हालाँकि सरकार ने 40 किसान संगठनों को फिर से वार्ता का प्रस्ताव भेजा है। फ़िलहाल बैठक के बाद किसान ये तय करेंगे कि उन्हें सरकार के प्रस्ताव को मान कर वार्ता करनी है या नहीं। हलाँकि इसके पहले किसानों से सरकार के समक्ष वार्ता को लेकर भी कुछ शर्ते रखीं थीं।

किसान आंदोलन LIVE

तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली, किसान कर रहे हैं अपनी तैयारी

किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। तमिलनाडु के किसानों ने गाजीपुर सीमा पर सोमवार को ऐलान किया कि वो और उनके साथी तमिलनाडु से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

ये भी पढ़ेंः कोरोना का नया स्ट्रेन: अलर्ट हुई ये राज्य सरकार, कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

दिलचस्प हुई आंदोलन की जंग

आंदोलन की जंग के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि जो किसान संगठन नए कानूनों का समर्थन कर रहे हैं, वो उनसे मुलाकात करेंगे। टिकैत ने कहा कि हम समझना चाहते हैं कि जो फायदा हमें नहीं दिखा, उन्हें कैसे दिखा।

kisan tracter raily

किसानों का आक्रामक रुख जारी

बातचीत को लेकर सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर किसान नेता हनन मुल्ला का कहना है कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। हर बैठक में अपना ही एजेंडा थोप रही है, किसानों के एजेंडे पर कोई चर्चता नहीं हो रही है। अगर बातचीत करनी है तो हमारे एजेंडे पर होनी चाहिए। अगर किसी मामले को ठंडे बस्ते में डालना हो तो कमेटी की बात होती है, हम इसका विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे का बड़ा तोहफा, मिलेगा 5 हाईस्पीड रेल कॉरिडोर

कानून के पक्ष में पद यात्रा

एक ओर कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कानून के पक्ष में पदयात्रा निकाली।

सिद्धू का मोदी सरकार पर वार

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने लिखा कि नए कानून में कुछ भी किसानों के हक वाला नहीं है, ये कानून सिर्फ कारोबारियों के फायदे वाले हैं।

siddhu

किसानों की हड़ताल जारी

कृषि कानून के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल जारी है। सोमवार को कुल 11 किसान नेता भूख हड़ताल कर रहे हैं, जब इनके 24 घंटे पूरे होंगे तो मंगलवार को दूसरे किसान नेता अपनी हड़ताल शुरू कर देंगे। किसानों ने ऐलान किया है कि अब इसी तरह रोटेशन में हड़ताल चलती रहेगी।

ये भी पढ़ेंः कुत्ते-बिल्लियों को सम्मान: अब होगा इनका भी अंतिम संस्कार, पुजारी कराएंगे ये काम

किसानों की भूख हड़ताल जारी, गाजीपुर बॉर्डर पर SP सिटी की मुलाकात

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को गाजियाबाद के एसपी सिटी, एडीएम किसानों से मिलने पहुंचे और उनसे बात की। किसानों का कहना है कि उनके समर्थकों के ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि व्हीकल ब्लॉक करने के मुद्दे को निपटाया जाएगा, इसके अलावा सफाई, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासन सहायता करेगा।

गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे दिलजीत

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का धरना जारी है। आज किसान भूख हड़ताल भी कर रहे हैं, जो अब हर 24 घंटे में रोटेशन के हिसाब से बदलेगी। इस बीच आज पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिर आंदोलन में शामिल होंगे और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं।

किसानों की भूख हड़ताल जारी, गाजीपुर बॉर्डर पर SP सिटी की मुलाकात

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को गाजियाबाद के एसपी सिटी, एडीएम किसानों से मिलने पहुंचे और उनसे बात की। किसानों का कहना है कि उनके समर्थकों के ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि व्हीकल ब्लॉक करने के मुद्दे को निपटाया जाएगा, इसके अलावा सफाई, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासन सहायता करेगा।

गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे दिलजीत

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का धरना जारी है। आज किसान भूख हड़ताल भी कर रहे हैं, जो अब हर 24 घंटे में रोटेशन के हिसाब से बदलेगी। इस बीच आज पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिर आंदोलन में शामिल होंगे और गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः भारत-जापान संवाद: PM मोदी बोले- नीतियों में रखें मानवता

आंदोलन को ऐसे धार देंगे किसान

सरकार किसानों से चर्चा करना चाह रही है, लेकिन अब किसानों की ओर से अपने आंदोलन को धार दी जा रही है ताकि लड़ाई लंबी चल सके।

किसानों की भूख हड़ताल, ये 11 किसान रहेंगे आज उपवास

1) जय किसान आन्दोलन की रविंदरपाल कौर गिल

2) भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल

3) कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब

4) भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष फुरमान सिंह संधू

fARMERS PROTEST

5) बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन

6) डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला

7) क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता अवतार सिंह कौरजीवाला

8) कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल

9) दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान

10) दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र

11) कुल हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह

ये भी पढ़ेंः अवैध खान से निकली लाशें: राज्य में मचा कोहराम, हादसे में हुई मौतें

दिलजीत दोसांझ पहुँच रहे गाजीपुर बॉर्डर

वहीं किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ आज गाजीपुर बॉर्डर पर पहुँच कर आंदोलन में शामिल होंगे। इसके लिए वह गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच सक रहे हैं।

diljit dosanjh

ये रास्ते बंद, पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली के कई बॉर्डर आज भी बंद हैं। इसे लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। जिसमे जानकारी दी गयी कि सिंघु, औचंजी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद है। वहीं लामपुर, सफियाबाद साबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर से यात्रा करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: कृषि कानून के विरोध में 11 किसान संगठनों के नेता 24 घंटे की भूख हड़ताल पर

इसके अलावा टिकरी, धनसा बॉर्डर भी किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है। झटीकरा बॉर्डर को पैदल यात्रियों और टू-व्हीलर के लिए खोला गया है। झरोदा बॉर्डर का एक कैरिजवे खुला है। साथ ही दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालम विहार और दुंनदाहेड़ा बॉर्डर खुला हुआ है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story