×

राहत: कोरोना के कारण अब इनको नहीं खाली करने पड़ेंगे फ्लैट

कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते उन सरकारी कर्मचारियों को राहत मिल गई है, जिन्हें फ्लैट खाली करने थे। अब उन्हें 31 मई तक रहने की अनुमति दे दी गई है...

Ashiki
Published on: 26 March 2020 9:36 AM IST
राहत: कोरोना के कारण अब इनको नहीं खाली करने पड़ेंगे फ्लैट
X

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले अपने कुछ कर्मचारियों को उनके फ्लैट खाली करने का आदेश किया था। कोरोना के चलते इस समय देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसलिए सरकार ने बुधवार को उन सभी कर्मचारियों को 31 मई तक सरकारी फ्लैटों में रहने की अनुमति दे दी है।

ये पढ़ें- दिल्ली में खोले गए सभी मोहल्ला क्लिनिक, डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद हुए थे बंद

लॉकडाउन रहने के लिए दी अनुमति

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उसे सामान्य पूल आवासीय गृहों (जीपीआरए) के आवंटियों से अनुरोध मिले थे कि वे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने तथा लोगों से दूरी बनाकर घरों में रहने के सरकार के परामर्श के मद्देनजर इस समय फ्लैट खाली करने में सक्षम नहीं हैं।

ये पढ़ें- कोरोना मरीज 7 दिनों में ठीक: केरल में ऐसा इलाज, रोगियों को मिल रही जल्द राहत

इस समय हालात सामान्य नहीं

मंत्रालय ने कहा, ये असामान्य हालात हैं, जो किसी घर को खाली करने के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं। लिहाजा, ऐसे में सभी आवंटियों के लिए 17 मार्च से 31 मई तक की अवधि के लिए इन फ्लैटों में रहने की अनुमति दी जाती है, जिन्हें अपने आवास खाली करने या बदलने थे।

ये भी पढ़ें- दावा: गुजरात से राजस्थान पैदल लौट रहे हैं 50 हजार से ज्यादा मजदूर

कोरोना से ऐसे लड़ रही पुलिस: लॉकडाउन का करा रही पालन, परेशानी में भी दिया साथ

कोरोना: इस देश का हुआ ऐसा हाल, इन चीजों के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं डॉक्टर

दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी आज जी-20 सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए भाषण देंगे

अहमदाबाद में 85 साल की महिला की कोरोना से मौत



Ashiki

Ashiki

Next Story