TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बुरे फंसे जस्टिस राकेश कुमार, अब लटक रही कार्रवाई की तलवार

इसके साथ ही जस्टिस राकेश कुमार से सारे मुकदमे वापस ले लिए गए। चीफ जस्टिस ने यह भी पूछा कि जब केपी रमैया का मामला डिस्पोजल हो गया था तो फिर यह नए सिरे से जस्टिस राकेश कुमार के पास कैसे गया? आज 11 सादस्यीय बेंच ने 20 पन्नों का आदेश जारी करते हुए जस्टिस राकेश कुमार से तमाम मुकदमे वापस ले लिए।

Manali Rastogi
Published on: 29 Aug 2019 3:10 PM IST
बुरे फंसे जस्टिस राकेश कुमार, अब लटक रही कार्रवाई की तलवार
X
बुरे फंसे जस्टिस राकेश कुमार, अब लटक रही कार्रवाई की तलवार

पटना: न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चोट करने वाले पटना हाई कोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार पर बड़ा संकट आ गया है। सख्त फैसलों के लिए मशहूर जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को जितने भी आदेश जारी किए थे सभी को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: इस गांव के हर छोरे है बाउंसर, फिटनेस में बड़े-बड़ों को देते हैं मात

पटना हाईकोर्ट की 11 सदस्यीय न्यायाधीशों की फुल बेंच ने जस्टिस राकेश के आदेशों को सस्पेंड करते हुए कहा कि है इस आदेश से न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा गिरी है। खबर ये भी है कि जस्टिस राकेश कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

यह भी पढ़ें: छोटा कोई नहीं! कर दिये करोड़ो का दान, हिला दिया पूरी दुनीया को

बुधवार को पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया के मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस राकेश कुमार बेहद नाराज हो गए थे। उन्होंने पूछा था कि जिसे पटना हाई कोर्ट ने जमानत नहीं दी, सुप्रीम कोर्ट ने राहत नहीं दी, उसे निचली अदालत ने जमानत कैसे दे दी?

भ्रष्ट सिस्टम पर किया था जबरदस्त चोट

उन्होंने अपने आदेश में पटना हाईकोर्ट के भीतर भ्रष्टाचार और सूबे के न्यायालयों में फल-फूल रहे भ्रष्ट सिस्टम पर जबरदस्त चोट किया था। जस्टिस राकेश ने केपी रवैया प्रकरण की जांच और पटना सिविल कोर्ट में स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बेनकाब हुए कोर्ट कर्मियों के खिलाफ भी सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सीनियर जज चीफ जस्टिस को मस्का लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में मच्छरों ने कर रखा है परेशान तो इन टिप्स की मदद से करें निदान

जस्टिस राकेश कुमार के इस फैसले के बाद पटना हाईकोर्ट के भीतर गुरुवार को हड़कंप मच गया। 11 न्यायाधीशों की फुल बेंच बैठी। चीफ जस्टिस ने मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राकेश कुमार द्वारा दिए गए सभी फैसलों को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का शुरू रोना: 90 हजार पहुंचा इसका दाम, जनता की बढ़ी मुश्किलें

इसके साथ ही जस्टिस राकेश कुमार से सारे मुकदमे वापस ले लिए गए। चीफ जस्टिस ने यह भी पूछा कि जब केपी रमैया का मामला डिस्पोजल हो गया था तो फिर यह नए सिरे से जस्टिस राकेश कुमार के पास कैसे गया? आज 11 सादस्यीय बेंच ने 20 पन्नों का आदेश जारी करते हुए जस्टिस राकेश कुमार से तमाम मुकदमे वापस ले लिए।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story