TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मजदूरों की खैर-ख्वाह बनी ममता, फंसे लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के जो लोग देश के तमाम क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, उनको वापस लाने के लिए सरकार की ओर से तैयारी की गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 May 2020 3:46 PM IST
मजदूरों की खैर-ख्वाह बनी ममता, फंसे लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान
X

नई दिल्ली। महामारी के चलते देश में तमाम हिस्सों में हजारों-लाखों मजदूर, श्रमिक और लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल के जो लोग देश के भिन्न-भिन्न हिस्से में फंसे हुए हैं, उन मजदूरों लिए राज्य सरकार की तरफ 105 स्पेशल ट्रेनें चलवाने का फैसला लिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें....सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, किए गए ये बदलाव

सरकार की ओर से तैयारी की गई

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के जो लोग देश के तमाम क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, उनको वापस लाने के लिए सरकार की ओर से तैयारी की गई है। ऐसे में श्रमिकों के लिए 105 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

सीएम ममता बनर्जी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से बंगाल के लिए चलेंगी। ट्रेन कहां से और कब चलेगी, इसकी जानकारी भी ममता ने अपने ट्वीट में दी।

ये भी पढ़ें....भौकाली भाजपा नेता: पुलिस से नहीं डरते साहब, गाड़ी रोकने पर खड़ा हुआ बखेड़ा



बता दें कि पिछले दिनों बंगाल के फंसे हुए लोगों को लेकर बहुत राजनीति हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा था।

ये भी पढ़ें....नशे से मचा कहर: टुकड़े-टुकड़े हुए बाप के, भाई को देख डरी बहन ने उठाया कदम

इस पत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी से कहा था, दूसरे राज्य में मौजूद बंगाल के मजदूर अपने राज्य आना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार का रवैया ठीक नहीं है। लोगों को अपने यहां लाने में बंगाल सरकार तत्परता नहीं दिखा रही और राज्य में ट्रेनों को प्रवेश करने की मंजूरी नहीं दे रही है।’

बाद में इस पत्र को लेकर राजनीतिक बवाल मचा था और ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इस मसले को उठाया था। वहीं सीेएम ममता बनर्जी की तरफ से भी गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया गया था।

ये भी पढ़ें....यूपी के नौ जिलों में कोरोना के 70 प्रतिशत मरीज, रिकवरी रेट बेहतर



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story