×

Newstrack Top-5 खबरें: ममता-शुभेंदु की टकरार से गुजरात को मोदी की सौगात तक

Newstrack की 18 जनवरी की बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की उन खबरों पर।

Shivani Awasthi
Published on: 18 Jan 2021 7:31 PM IST
Newstrack Top-5 खबरें: ममता-शुभेंदु की टकरार से गुजरात को मोदी की सौगात तक
X

नई दिल्ली: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack.com की ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की उन खबरों पर।

Newstrack Top-5

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर SC का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि यह दिल्ली पुलिस को तय करना है कि प्रदर्शनकारी किसानों को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए या नहीं। 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में निषेधाज्ञा लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की निर्देश दिये जाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे तय करने की एकमात्र अधिकारी दिल्ली पुलिस है, शीर्ष अदालत नहीं।

Farmer Protest

पूरी खबर यहां पढ़ेंः SC की दो टूक, दिल्ली में कौन आएगा, तय करे पुलिस, किसान संगठनों में पड़ी फूट

बंगाल में ममता ने किया चुनावी सीट का एलान, शुभेंदु ने दी चुनौती

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए उनके गढ़ नंदीग्राम सेे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके इस एलान के बाद टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान जारी किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वे ममता के खिलाफ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर नंदीग्राम में उन्होंने ममता को नहीं हराया तो वे छोड़ राजनीति छोड़ देंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ेंः शुभेंदु की ममता को ललकार, चुनावी सीट पर घमासान, राजनीति छोड़ने पर बड़ा ऐलान

शुभेंदु अधिकारी की रैली में भिड़े टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव बढ़ गया है। एक बार फिर राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के झड़प हुई है। यह झड़प बीजेपी के रोड शो के दौरान हुई है।

BJP-TMC

पूरी खबर यहां पढ़ेंः मोदी की सौगात: अहमदाबाद-सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन शुरु

पीएम मोदी ने गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट का किया भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को फिर से तोहफा देते हुए अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहें।

पूरी खबर यहां पढ़ेंः मोदी की सौगात: अहमदाबाद-सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन शुरु

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन

यूपी की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

UP MLC Election 2021-1

पूरी खबर यहां पढ़ेंः UP MLC Election 2021: BJP के उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन, देखें लिस्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story