×

बड़ी खबर! अगले माह से देश में बननी शुरू हो जाएगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना महामारी के बीच एक उम्मीद की किरण नजर आई है। दरअसल पुणे की दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मई-जून में कोरोना के इलाज में...

Ashiki
Published on: 28 April 2020 12:19 PM IST
बड़ी खबर! अगले माह से देश में बननी शुरू हो जाएगी कोरोना वैक्सीन
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बीच एक उम्मीद की किरण नजर आई है। दरअसल पुणे की दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मई-जून में कोरोना के इलाज में कारगर एक वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल और उत्पादन एक साथ शुरू कर सकती है। इस वैक्सीन का निर्माण कंपनी पुणे स्थित प्लांट से शुरू करेगी। अगर इसका ट्रायल सफल रहा तो दवाई सितंबर-अक्टूबर के बीच में उपलब्ध हो जाएगी।-

ये पढ़ें...WHO ने बच्चों पर जताई चिंता, कहा- लॉकडाउन की वजह से इन बीमारियों का बढ़ा खतरा

दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के वर्तमान हालत को देखते हुए बिना ट्रायल के ही उत्पादन का जोखिम उठाया जा रहा है। अगर ट्रायल सफल होता है तो दवा सितंबर-अक्तूबर के बीच में उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि इस वैक्सीन को कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाएगी।

ये पढ़ें... कोरोना: चीन ने दुनिया को फिर दिखाए तेवर, कहा- कुछ भी हो जाए, नहीं करवाएंगे जांच

गौरतलब है कि दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनियाभर में सबसे अधिक टीके और उसके डोज बनाने के लिए जानी जाती है। इसके सीईओ अदार पूनावाला ने बताया, मई से भारत में ट्रायल शुरू कर देने की उम्मीद है। भारत में एक हजार रुपए की कीमत हो सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर इस प्रॉजेक्ट में 15 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा। हमें उम्मीद है कि सरकार भी पार्टनर बनेगी, जिससे कि हम खर्चे को रिकवर कर सकेंगे।

ये पढ़ें... युवाओं को झटका: नहीं मिलेगी अब नौकरी, सरकार ने लिया ये फैसला

पालघर के बाद अब उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

दुनिया में 9 दिसंबर तक खत्म होगा कोरोना, जानिए भारत पर वैज्ञानिकों का दावा

छात्रों के भविष्य पर फैसला आज, देशभर के शिक्षामंत्रियों की बैठक में होगा ये ख़ास

Ashiki

Ashiki

Next Story