×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'मन की बात' में बोले PM मोदी- देश कई चुनौतियों से निपट रहा, पर 2020 खराब नहीं

कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से देश बदहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ लद्दाख सीमा पर चीन ने तनाव के हालात बना दिए हैं। इन सब के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात कार्यक्रम के जरिये संवाद कर रहे हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 28 Jun 2020 11:16 AM IST
मन की बात में बोले PM मोदी- देश कई चुनौतियों से निपट रहा, पर 2020 खराब नहीं
X

नई दिल्ली: भारत इन दिनों संकट के घिरा हुआ है। एक ओर कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से देश बदहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ लद्दाख सीमा पर चीन ने तनाव के हालात बना दिए हैं। इन सब के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात कार्यक्रम के जरिये संवाद कर रहे हैं।

'मन की बात' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'अभी, कुछ दिन पहले, देश के पूर्वी छोर पर Cyclone Amphan आया, तो पश्चिमी छोर पर Cyclone Nisarg आया। कितने ही राज्यों में हमारे किसान भाई–बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं और कुछ नहीं, तो देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप रुकने का ही नाम नहीं ले रहे।'

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम का हुआ कोरोना टेस्ट: रिपोर्ट देख उड़ गए होश, उठाया ये कदम

भारत में एक-साथ कई आपदाएं

-इन सबके बीच, हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है । वाकई, एक-साथ इतनी आपदाएं, इस स्तर की आपदाएं, बहुत कम ही देखने-सुनने को मिलती हैं।

एक चुनौती आए या पचास, वो साल ख़राब नहीं हो जाता

-एक साल में एक चुनौती आए या पचास, नंबर कम-ज्यादा होने से, वो साल, ख़राब नहीं हो जाता। भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज़्यादा निखरकर निकलने का रहा है।

-सैकड़ों वर्षों तक अलग-अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, लेकिन इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया।

ये भी पढ़ें- भारी बारिश का रेड अलर्ट: इन आठ जिलों में रहना होगा सतर्क, NDRF की टीम तैनात

संकट के दौरान भी हर क्षेत्र में सृजन की प्रक्रिया जारी रही

-भारत में जहां एक तरफ़ बड़े-बड़े संकट आते गए, वहीं सभी बाधाओं को दूर करते हुए अनेकों-अनेक सृजन भी हुए। नए साहित्य रचे गए, नए अनुसंधान हुए, नए सिद्धांत गड़े गए,यानि संकट के दौरान भी हर क्षेत्र में सृजन की प्रक्रिया जारी रही और हमारी संस्कृति पुष्पित-पल्लवित होती रही।

ये भी पढ़ें- एअर इंडिया की नीलामी: सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन, अब इस दिन लगेगी बोली

इसी साल में, देश नये लक्ष्य प्राप्त करेगा, नयी उड़ान भरेगा, नयी ऊँचाइयों को छुएगा। मुझे, पूरा विश्वास, 130 करोड़ देशवासियों की शक्ति पर है, आप सब पर है, इस देश की महान परम्परा है।

लद्दाख में भारत की जमीन पर आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला

लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः यहां शादी पर बरपा कोरोना का कहर, बरात में शामिल हुए 250 लोग, एक की मौत

बिहार के रहने वाले शहीद कुंदन कुमार के पिताजी के शब्द तो कानों में गूँज रहे हैं। वो कह रहे थे, अपने पोतों को भी, देश की रक्षा के लिए, सेना में भेजूंगा। यही हौंसला हर शहीद के परिवार का है। वास्तव में, इन परिजनों का त्याग पूजनीय है।

कोरोना संकट पर बोले पीएम मोदी:

कोरोना के संकट काल में देश Lockdown से बाहर निकल आया है। अब हम unlock के दौर में हैं। unlock के इस समय में, दो बातों पर बहुत focus करना है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे ताकत देना। Lockdown से ज्यादा सतर्कता हमें unlock के दौरान बरतनी है।

ये भी पढ़ेँः चीन के नए पैंतरों से एलएसी पर बढ़ा तनाव, ड्रैगन के मंसूबों से भारतीय सेना भी सतर्क

इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप mask नहीं पहनते हैं, दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं, या फिर, दूसरी जरुरी सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो, आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story