TRENDING TAGS :
जल्दी करें: बेरोजगारों को फ्री ट्रेनिंग के बाद इतने हजार रुपये देगा एसबीआई
बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक स्कीम निकाली है। इसके अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें ग्रामीण विकास में सहभागी बना...
नई दिल्ली: अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो एसबीआई की यह फेलोशिप काम की चीज है। इसके अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई एनजीओ की मदद से एक प्रोग्राम चला रहा है। यह 13 महीने तक चलेगा। इसके लिए ग्रैजुएट होना जरूरी है। यहां जानिए कैसे पा सकते हैं यह फेलोशिप-
ये पढ़ें- कोरोना से जंग के लिए तैयार योगी सरकार, ये है एक्शन प्लान
आवेदन करने का यह होगा दायरा
इस फेलोशिप के लिए कैंडिडेट को कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा। इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना चाहिए। कोई भी भारतीय नागरिक या भारतीय मूल का विदेशी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है।
ये पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान वॉलीबाल खेल रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा, रिपोर्ट दर्ज
ट्रेनिंग के दौरान और बाद में क्या लाभ
- 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
- स्थानीय परिवहन भत्ता के तौर पर एक हजार रुपये प्रति महीने मिलेगा।
- फेलोशिप के सफलतापूर्वक समाप्त होने पर रीएडजस्टमेंट अलाउंस के तौर पर 50 हजार रुपये मिलेगा।
- मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा।
- फील्ड के अनुभवी पेशेवरों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।
ये पढ़ें- इटावा- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग
जानिए चयन की प्रक्रिया
- पहले चरण में शॉर्ट लिस्ट हुए कैंडिडेट्स को ऐप्लिकेशन पीरियड में सूचित किया जाएगा।
- अगले चरण में कुछ स्क्रीनिंग की जाएगी और अंतिम चरण में फाइनल इंटरव्यू होगा।
- कैंडिडेट अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी राज्य का चुनाव कर सकता है।
- कैंडिडेट को पसंद और योग्यता के आधार पर प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा।
ये पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव कॉमेडियन के निशाने पर ट्रंप , जानें क्यों कहा-वो झूठ बोल रहे हैं ….
ये हैं अहम तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन : अभी चालू है।
- आखिरी तारीख : जारी की जाएगी
- पर्सनल इंटरव्यू : जून 2020
ये पढ़ें- सावधान: चीन में ठीक हुए लोगों को फिर से हो गया कोरोना, डॉक्टर्स भी हुए हैरान
इस तरह करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
- एक पेज खुलेगा वहां अपनी ईमेल आईडी डालें और Next पर क्लिक करें।
- डिटेल्स डालते जाएं और फॉर्म सबमिट कर दें।
ये पढ़ें- G20 की बैठक में बोले PM मोदी, हम सबको मिलकर लड़ना होगा कोरोना से जंग