×

सावधान: अकाउंट हो रहा खाली, मोबाइल से तुरंत हटा दें ये ऐप

एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए 23 मोबाइल ऐप्स को तुरंत हटाने की सलाह दी गई है। इन ऐप्स के जरिए धीरे-धीरे यूजर्स का अकाउंट खाली हो जाता है और यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती।

Shreya
Published on: 26 Aug 2020 8:12 AM GMT
सावधान: अकाउंट हो रहा खाली, मोबाइल से तुरंत हटा दें ये ऐप
X
Dangerous Apps

नई दिल्ली: ऐसे कई मोबाइल ऐप्स हैं, जिसके जरिए यूजर्स के साथ लगातार धोखाधड़ी होने के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए 23 मोबाइल ऐप्स को तुरंत हटाने की सलाह दी गई है। इन ऐप्स के जरिए धीरे-धीरे यूजर्स का अकाउंट खाली हो जाता है और यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगती। अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो कुछ ऐप्स इंस्टॉल करने से पहले अलर्ट रहना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: सपा में लैला-मजनू: विवादित साक्षी-अजितेश करेंगे नेतागिरी, हुए पिता के खिलाफ

गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी का उल्लंघन

साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर फर्म Sophos के शोधकर्ताओं ने ऐसे खतरनाक ऐप्स का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी ऐप्स, फ्लेसवेयर ऐप्स (fleeceware Apps) हैं और इन्होंने गूगल प्ले स्टोर (Google play store) की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। रिसर्चर जगदीश चंद्राइहा के मुताबिक, Google में मिले इन ऐप के टर्म और फॉन्ट काफी हल्के हैं, जो पढ़ने में भी नहीं आते। हालांकि इसमें कुछ कमियां हैं, जो कुछ खतरनाक कामों की परमिशन दे देते हैं।

यह भी पढ़ें: सरेनी से भाजपा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंहः क्षेत्र व जनता का विकास सबसे बड़ी खुशी

Mobile apps

इन ऐप्स को मोबाइल से तुरंत डिलीट करने की दी गई सलाह-

com.photogridmixer.instagrid

com.compressvideo.videoextractor

com.photoconverter.fileconverter.jpegconverter

com.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup

com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording

com.smartsearch.imagessearch

com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar

com.dev.furturescopecom.fortunemirror

com.emmcs.wallpapper

com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat

com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro

com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji

com.dev.palmistryastrology

com.nineteen.pokeradar

com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner

com.wallpaper.work.application

com.gametris.wallpaper.application

यह भी पढ़ें: हाई-अलर्ट पर भारत: चीन-पाकिस्तान तैयार कर रहे ये हथियार, किया ये समझौता

ऐसे यूजर्स का उठाते हैं फायदा

रिसर्चर जगदीश चंद्राइहा ने बताया कि फ्लेसवेयर एक तरह का मैलवेयर मोबाइल ऐप्लीकेशन है, जो कि छिपी हुई सब्सक्रिप्शन फीस के साथ आता है। ये ऐप्लीकेशन उन यूजर्स का फायदा उठाते हैं, जिन्हें यह नहीं पता होता कि ऐप हटाने के बाद सब्सक्रिप्शन किस तरह कैंसिल करना होता है। ये 'स्पैम सब्सक्रिप्शन' तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: UP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story