×

कहां गए 266 मजदूर: जयपुर से चली थी ट्रेन, मच गया कोहराम

7 मई को अहमदाबाद से 1318 प्रवासी और दूसरी ट्रेन 14 मई को गुजरात के बड़ोदरा से 1815 प्रवासी मजदूरों को लेकर आई थी। बुधवार तड़के श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान से 159 मजदूरों को लेकर इत्रनगरी पहुंची।

Vidushi Mishra
Published on: 27 May 2020 6:28 PM IST
कहां गए 266 मजदूर: जयपुर से चली थी ट्रेन, मच गया कोहराम
X

कन्नौज। कोविड-19 के दौर में चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों का सिलसिला थमा नहीं है। पहली बार राजस्थान से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कन्नौज पहुंचे यूपी के प्रवासियों ने कहा कि उनको यात्रा की टिकट तो दी गई, लेकिन उसका कोई भी पैसा नहीं लिया गया। बुधवार को राजस्थान में फंसे प्रवासी कामगारों को लेकर कन्नौज में तीसरी बार स्पेशल ट्रेन आई है।

ये भी पढ़ें…चीन की उड़ी नींद: आ गया भारत का ये सबसे ताकतवर हथियार, कैसे बचेगा अब

अहमदाबाद से 1318 प्रवासी

इसके पहले सात मई को अहमदाबाद से 1318 प्रवासी और दूसरी ट्रेन 14 मई को गुजरात के बड़ोदरा से 1815 प्रवासी मजदूरों को लेकर आई थी। बुधवार तड़के श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान से 159 मजदूरों को लेकर इत्रनगरी पहुंची।

ट्रेन आने से पहले रेलवे स्टेशन पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, एएसपी विनोद कुमार, अतिरिक्त एसडीएम हरीराम, सीओ श्रीकांत प्रजापति, इंस्पेक्टर नागेंद्र पाठक व महिला थाना इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी समेत कई अधिकारी पहुंच गए।

जो भी यात्री उतरे, सभी को टिकट खिड़की के निकट स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जांच में सभी का तापमान सही होने की बात कही गई है। दूसरी ओर आरपीएफ ने यात्रियों को पाइप से बोतलों में पानी भी मुहैया कराया। गर्मी व तपिश में पानी की मांग बढ़ जाती है।

जीटी रोड को लॉक कर दिया

यात्रियों ने कहा कि उनको ट्रेन में कोई दिक्कत नहीं हुई है। सफर अच्छा रहा, कई सुविधाएं भी दी गई हैं। जब रोडवेज बसों में यात्रियों को बिठाया जा रहा था तो जीटी रोड को लॉक कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें…भारत की बड़ी जीत: सीमा विवाद पर एक कदम पीछे हटा नेपाल, कही ऐसी बात

उसी दौरान मार्ग व वाहनों को सेनेटाइज भी कराया गया। इसमें नगर पालिका परिषद के कर्मचारी लगे रहे। चलने के दौरान कुछ बसों ने दगा भी दे दिया। धक्का देने के बाद उनको स्टार्ट किया गया। हांलाकि प्रशासन की ओर से कई बसों को रिजर्व में भी रखा गया था।

जयपुर से यूपी के कई जिलों के प्रवासी मजदूरों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 266 लोगों के ही बीच में ही गायब हो जाने की खबरें शुरू हो गई हैं।

ट्रेन आई तो 159 लोग ही उतरे

special trains

दरअसल, जिला प्रशासन के पास बीते दिनों जो सूची आई थी, उसके मुताबिक 425 यात्रियों को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन बुधवार को जब ट्रेन आई तो 159 लोग ही उतरे।

ये भी पढ़ें…पेटू का भूखा पेट: 10-10 लोगों का खाता खाना, फिर भी नहीं कम होती भूख

स्टेशन पर एनाउंस हुआ, कहा गया कि कन्नौज जिला आ गया है, यहां पर जिन जिलों के लोगों को उतरना था, उनके जिलों के नाम भी लिए गए, लेकिन संख्या 159 ही रही। ऐसा इसलिए भी किया गया, क्योंकि यह ट्रेन कानपुर से लखनऊ के रास्ते आगे भी जानी थी और प्रवासी मजदूर सवार थे।

अब तक जिले में अहमदाबाद और गुजरात से आई ट्रेनों में जो प्रवासी कामगार आए हैं, उनकी संख्या दोनों बार ही बढ़कर ही निकली। करीब 300 संख्या बढ़ी है। लेकिन जो ट्रेन बुधवार को जयपुर से इत्रनगरी आई, उसमें संख्या कम हो गई।

चौकाने वाले मामले से सभी हैरत में पड़ गए। क्योंकि जिला प्रशासन ने रोडवेज बस, लंच पैकेट, पानी की बोतल, कर्मचारी व अधिकारियों का इंतजाम भेजी गई 425 लोगों की सूची के हिसाब से किया था।

ये भी पढ़ें…कौन है ये एक्ट्रेस: जिसने खोले कैमरामैन के बड़े राज, लगाया गंभीर आरोप

लेकिन जब थर्मल स्क्रीनिंग और गिनती हुई तो पुष्टि सिर्फ 159 यात्रियों की हुई। इससे लंच पैकेट व पानी की बोतल काफी संख्या में बच गईं। खास बात यह है कि जयपुर से निकलने के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन का पहला स्टॉपेज कन्नौज स्टेशन पर ही था। उसके बाद 266 लोगों के कम निकले से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

फर्रुखाबाद में उतरने का अनुमान

कई लोगों का कहना है ट्रेन फर्रुखाबाद के रास्ते कन्नौज आती है। वहां इलेक्ट्रिक इंजन भी बदलता है। इस वजह से ट्रेन कम से कम 15 मिनट रुकी होगी, उसी दौरान फर्रुखाबाद के लोग उतर लिए होंगे, जिसे वजह से संख्या कम हो गई। अगर ऐसा है तो बिना स्वास्थ्य की जांच के यह लोग कोरोना वायरस फैलाने का खतरा भी बन सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी क्या बोले

कन्नौज के एडीएम वित्त व राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, कासगंज व आगरा के व्यक्ति यहां उतरे हैं। जो पहले सूची मिली थी वह 425 की थी।

ये भी पढ़ें...चली ताबड़तोड़ गोलियां: खौफ में पूर्व मंत्री समेत पूरा परिवार, 7 से ज्यादा थे हमलावर

फाइनली सूची के हिसाब से 159 लोग यहां उतरे हैं। जनसुनवाई पोर्टल के हिसाब से संख्या पहले भेजी गई थी। राजस्थान सरकार ने निजी वाहनों के लिए भी पास जारी हुए हैं, उस वजह से लोग निकल गए होंगे।

यह आंकड़ा पहले का था। जो नहीं आ पाए हैं या छूट गए हैं, उनको दूसरी ट्रेन से बुलाया जाएगा, इसकी कवायद हो रही है। लगातार उत्तर प्रदेश के लिए कई ट्रेने चल रही हैं। एडीएम ने बताया कि सभी यात्रियों को पांच बसों से उनके जिलों को रवाना किया गया है।

किस जिले के कितने उतरे यात्री

जिला यात्री

कन्नौज 08

हरदोई 38

मैनपुरी 08

कासगंज 04

आगरा 01

फर्रुखाबाद 100

ये भी पढ़ें...फिल्म इंडस्ट्री को सदमा: हादसे ने ले ली एक्ट्रेस की जान, जा रही थी अपने hometown

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story