TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लें अपनी मर्जी का सेट टॉप बॉक्स, फायदे ज्यादा कीमत कम

हर डीटीएच कंपनी प्रतिस्पर्था के इस दौर में ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहती है या जोड़े रखना चाहती है। यही वजह है कि टाटा स्काई और डी2एच ने अपने...

Ashiki
Published on: 3 May 2020 11:24 AM IST
लें अपनी मर्जी का सेट टॉप बॉक्स, फायदे ज्यादा कीमत कम
X

नई दिल्ली: हर डीटीएच कंपनी प्रतिस्पर्था के इस दौर में ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहती है या जोड़े रखना चाहती है। यही वजह है कि टाटा स्काई और डी2एच ने अपने बॉक्स के दाम घटा दिए हैं। हालांकि, सबके दाम घटने के बाद भी इस समय बाजार में सबसे सस्ता सेट टॉप बॉक्स एयरटेल डिजिटल टीवी का मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: आसान हुआ टाइम पास, जल्द आ रहा सबसे बड़ा क्विज शो

एयरटेल डिजिटल टीवी बनाम टाटा स्काई

एयरटेल डिजिटल टीवी का SD सेटटॉप बॉक्स 1100 रुपये में और HD सेट टॉप बॉक्स 1300 रुपये में मिल रहा है। अन्य कंपनियों की बात करें तो टाटा स्काई ने भी अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत कम कर दी है। इसके बावजूद भी टाटा स्काई के SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1399 रुपये और HD बॉक्स की कीमत 1499 रुपये है।

ये भी पढ़ें: जामिया मिलिया के छात्रों और दिल्ली पुलिस के बीच जोरदार टकराव, जानें पूरा मामला

डी2एच ने भी कटौती लेकिन एयरटेल से अब भी पीछे

इसी तरह डी2एच ने भी अपने SD और HD सेट-टॉप बॉक्स के दाम घटाए हैं। कंपनी के SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1499 रुपये और HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1599 रुपये है। कंपनी ने दोनों सेट टॉप बॉक्स में 100-100 रुपये की कटौती की है। डिश टीवी के SD बॉक्स 1490 रुपये और HD बॉक्स 1590 रुपये में है। इस तरह से सबसे किफायती एयरटेल डिजिटल टीवी का ही सेट टॉप बॉक्स है।

ये भी पढ़ें: KGMU में फूलों की बारिश, लखनऊ में डॉक्टरों को आर्मी ने ऐसे दी सलामी

करीना की मस्ती, सैफ-तैमूर की तस्वीर शेयर कर पूछा- हेयर कट चाहिए क्या

ट्रंप के रुख से अमेरिका में संकट बढ़ा, गवर्नरों पर डाली सामान जुटाने की जिम्मेदारी

तानाशाह किम के शरीर पर दिखा ये रहस्यमयी निशान, डाॅक्टरों ने बताई चौंकाने वाली बात



\
Ashiki

Ashiki

Next Story