×

तुम खाओ बस दाल चावल! नसीब वालों को ही इस तरह मिलता है खाना

जब आप रेस्टोरोन्ट जाते हैं तो रेस्टोरेन्ट में बहुत से तरीकों की क्रॉकरीज़ में खाना परोसते देखा होगा। कोई बर्तन छोटा तो कोई बड़ा होता है

Shreya
Published on: 9 Aug 2019 2:30 PM IST
तुम खाओ बस दाल चावल! नसीब वालों को ही इस तरह मिलता है खाना
X
food serving

जब आप रेस्टोरोन्ट जाते हैं तो रेस्टोरेन्ट में बहुत से तरीकों की क्रॉकरीज़ में खाना परोसते देखा होगा। कोई बर्तन छोटा तो कोई बड़ा होता है, कोई आढा तो कोई टेढ़ा पर खाना बर्तनों में ही सर्व होता है। पर कुछ जगहें ऐसी हैं जहां अजीबो-गरीबो तरीकों से खाना परोसा जाता है। वहीं इस तरह से खाना बहुत ही कम लोगों के नसीब में होता है चलिए हम दिखाते हैं आपको ऐसी हीं कुछ तस्वारें-

1- अब आप इस तस्वीर पर ही नजर डाल लीजिए, ऐसे खाना कौन परोसता है।

2- हैं तो ये फाइस पर सर्व किया है ड्रिंक के ग्लास में। जितना मेहनत सजाने में की है उतनी ही मेहनत खाने में है।

यह भी पढ़े: बदलते मौसम में बंद हुए आउटडोर रेस्टोरेंट्स, अब अंदर ही खाने का लुत्फ़ उठाएंगे कस्टमर्स

3- इसको तो आप देख ही सकते हैं। लगता है खिलाने के साथ इनका डराने का भी प्लान है।

4- अब ऐसे कौन खाना सर्व करता है। क्या आप इसमें खा पायेंगे?

यह भी पढ़े: आप भी खाते है घूम-घूम कर खाना तो जान ले क्या भुगतेंगे हर्जाना

5- बचपन में लोग मां-बाप से जूते खाते हैं पर यहां तो जूते में ही खाना पड़ पहा है।

6- कन्फ्यूज ना होइए ये खाना ही लटका हुआ है।

पहले हैंगर्स पर मनपसंद कपड़े टंगे होते थे और अब मनपसंद खाना टंगा होता है।

यह भी पढ़े: OMG: इस रेस्टोरेंट में टॉयलेट सीट पर बैठ कर टॉयलेट प्लेट में खाते है खाना, आप खाएंगे या कहेंगे SHIT

7- आइसक्रीम को हाथ से तो खायी होगी पर क्या कभी हाथ पर खायी है?

8- अगर आप इस रेस्टोरेन्ट में पहली बाह गये हैं तो पता ही नहीं चल पायेगा कि सूप कहां है।

यह भी पढ़े: मुस्लिम डिलीवरी बॉय होने पर कस्टमर का खाना लेने से इंकार,जोमेटो ने दिया ये जवाब

9- ये प्लेट तो है पर इमेजनरी क्योंकि ये i-pad पर बनी हुई है।



Shreya

Shreya

Next Story